प्रतिक्रिया देने के लिए ईज ऑफ लिविंग सर्वे में लें भाग
गुरुग्राम, 17 फरवरी। अपना शहर गुरूग्राम रहने के लिए कैसा है, इस बारे में भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा 29 फरवरी तक ईज ऑफ लिविंग सर्वे करवाई जा रही है। नागरिक ऑनलाईन लिंक eol2019.org/citizenfeedback पर क्लिक कर पूछे गए सवालों का जवाब देकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें। प्राप्त प्रतिक्रियाओं के आधार पर सरकार द्वारा गुरूग्राम के लिए विकासात्मक योजनाएं तैयार की जाएंगी।
ज्ञात हो कि भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी तथा मिलेनियम प्लस सिटी की श्रेणी में शामिल शहरों की सर्वे करवाई जा रही है। इस सर्वे में मिलेनियम प्लस सिटी गुरूग्राम भी शामिल है। इस सर्वे में स्वास्थ्य, शिक्षा, अफोर्डेबल हाऊसिंग, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, स्वच्छता एवं कचरा उठान, एयर पॉल्यूशन तथा महिला सुरक्षा से संबंधित मुद्दों को शामिल किया गया है।