परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया हरियाणा में ई टिकटिंग प्रणाली आरम्भ, किलोमीटर स्किम के तहत 190 निजी बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल

Font Size

गुरुग्राम । हरियाणा प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज गुरुग्राम में ई टिकटिंग प्रणाली और किलोमीटर स्कीम बस सेवा का उद्घाटन किया । उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में किलोमीटर स्कीम के तहत 190 निजी बसों को शामिल किया जा रहा है जबकि आने वाले समय में प्रदेश सरकार भी और अधिक बसें इसमें शामिल करेगी। सरकार बसों की खरीद करेगी जबकि किलोमीटर स्किम के तहत और 590 बसें हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल करेगी साथ ही 20 वोल्वो बस भी खरीदी जाएंगी। रोडवेज को 8 से 10 हजार बसों की जरूरत है जबकि कर्मी सरप्लस हैं।

उनका कहना था की यह निर्णय रोडवेज का निजीकरण करने का नहीं बल्कि आम जनता को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लिया गया है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बसें सरकारी बसों से सस्ती दरों पर उपलब्ध है। इससे सरकार के खजाने पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा जबकि जनता को सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि ई टिकटिंग प्रणाली से परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार को न्यूनतम करने में मदद मिलेगी जबकि केंद्र सरकार के डिजिटलीकरण की व्यवस्था को बल मिलेगा।

उन्होंने बताया कि ई टिकटिंग की सुविधा शुरू करने से अब कोई भी व्यक्ति हरियाणा रोडवेज की बसों से यात्रा करने के लिए टिकट खरीद की दृष्टि से इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट कर सकेंगे। इससे उन्हें अनावश्यक लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा रोडवेज में सर प्लस कर्मचारी हैं इसलिए किलोमीटर स्कीम के तहत बसें शामिल करने से कोई दिक्कत नहीं आएगी।

उन्होंने दावा किया कि सरकारी बसों पर 52 रु प्रति किलोमीटर खर्च आता है जबकि किलोमीटर स्किम के तहत चलने वाली बसें केवल 26.95 रु प्रति किलोमीटर के खर्च पर उपलब्ध होंगी। जनता को किफ़ायती दरों पर सुविधा देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 300 बसें हरियाणा सरकार खरीद करेगी जबकि आवश्यकता को देखते हुए किलोमीटर स्किम के तहत 590 बसें और शामिल होंगी। निजीकरण के आरोप को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि पहले भी इस स्कीम के तहत 800 बसें शामिल की गई हैं। यूनियन के पदाधिकारियों को आधारहीन बातें नहीं करनी चाहिए।

You cannot copy content of this page