गुरुग्राम : भारत सरकार द्वारा बन्द किए गए 500 और 1000 के नोट का लाभ प्रत्यक्ष रूप से बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर पडेगा ये कहना है गत 15 वर्ष से अधिक समय से बेटी बचाओ अभियान के साथ जुडे रैडक्रास सचिव एवं जिला उपायुक्त द्वारा बेटी बचाओ अभियान टीम के सदस्य श्याम सुन्दर का।
श्याम सुन्दर के अनुसार लिंग जांच पर 25 से 40 हजार रूपये की मांग की जाती है परन्तु इतनी बडी संख्या में पैसे की व्यवस्था ना होने के कारण व्यक्ति बेटे के मोह में लिंग जांच नही करवा पाएगा और गर्भ में ही पल रही बेटी बच पाएगी इतना ही नही भू्रण लिंग जांच होने के बाद भ्रूण को समाप्त करने के लिए भी हजारों रूपया खर्च किया जाता है परन्तु पैसे का अभाव होने के कारण ये अपराध भी नही हो पाएगा।
दलालों पर शिकंजा कस पाएगा
रैडक्रास सचिव का मानना है कि नोट बन्द किए जाने से कन्या भ्रूण लिंग जांच में शामिल दलालों पर शिकंजा कस पाएगा और कुछ माह तक भ्रूण लिंग जांच और गर्भपात पर इसका सीधा असर होगा और आने वाले समय में लिंगानुपात पूरे देश के साथ-साथ हरियाणा राज्य में भी सुधार नजर आएगा। जो गर्भ में पल रही बेटियों के लिए एक रामबाण की तरह काम करेगा। अब तक गत एक वर्ष में अपनी टीम के साथ तीन दर्जन से अधिक भ्रूण लिंग जांच में शामिल लोगों को सलाखो के पीछे पहुंचा चुके श्याम सुन्दर का कहना है कि जब-जब व्यक्ति के पास धन बढा है तब-तब उस धन का इस्तेमाल गल्त कार्यों में भी हुआ है।
कन्या भ्रूण लिंग जांच पर केवल हरियाणा राज्य में करोडों रूपया खर्च किया जाता है और कन्याओं को गर्भ में ही मार दिया जाता है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री के 8 नवम्बर के एलान के बाद गुडगांव जिले में भ्रूण लिंग जांच में कमी आई है जिसके सुखद परिणाम होंगे और बेटियां बच पाएगी। यह असर हरियाणा में ही नही देश भर में नजर आएगा जिसके परिणाम मई से अगस्त माह तक आएगे और लिंगानुपात में सुधार होगा।