बैठक के दौरान विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि लेजरवैली मैदान में मनाया जाने वाला चार दिवसीय हरियाली तीज महोत्सव कई मायनों में बीते वर्षों में आयोजित किए गए महोत्सव-कार्यक्रमों से अलग व अनोखा होगा। इस महोत्सव के दौरान चार दिनों में परिवार सहित लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है। विशेषत: महिलाओं का यह खास महोत्सव प्रकृति की शाश्वत संदेश को जीवन में उतारने के साथ ही भारतीय समाज व्यवस्था में परंपरा और परिवार के प्रति समर्पण से रूबरू कराता है। हरियाली तीज महोत्सव दाम्पत्य व परिवारिक जीवन को प्रसन्नता और उत्साह से भर देता है। महिला विंग इस महोत्सव के माध्यम से जीवन में प्रसन्नता-उमंग, प्रकृति की हरियाली में जीवन की हरियाली सहित व्यक्तिगत व सामुहिक प्रतिभा का प्रदर्शन और सांस्कृतिक गतिविधियां द्वारा बड़ा सामाजिक संदेश प्रसारित का स्वर्णिम मौका प्रदान करेगी। हमारा प्रयास है कि बच्चों व अन्य परिवारिक सदस्यों के साथ महिलाएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसमें भाग लें।
उन्होंने बताया कि इस चार दिवसीय तीज महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत पहला दिन हास्य कवि सम्मेलन, दूसरे दिन गज़ल सम्राट पंकज उधास की गज़लें, तीसरे दिन हरियाणवी व राजस्थानी लोकनृत्य के साथ चौथे दिन प्रसिद्ध पंजाबी गायक परमिश वर्मा आकर्षक प्रस्तुती देंगे। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पौधों का वितरण किया जाएगा ताकि जीवन की हरियाली कायम रहे।