गाँव, गरीब और किसान को केन्द्रीय बजट का केंद्र बिंदु बताया
पीएम कर्म योगी योजना के तहत दुकानदारों के लिए पेंशन की व्यवस्था करने की घोषणा की
इंफ्रास्ट्रक्चर पर और ध्यान देने की जरूरत बताया
बजट पेश करते हुए ‘वन नेशन, वन ग्रिड’ योजना का ऐलान किया
100 लाख करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए देने की घोषणा
आदर्श किराया कानून बनाएँगे
राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड बनेगा
नई दिल्ली : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम नए भारत की तरफ बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सभी योजनाओं का केंद्र बिंदु गाँव गरीब और किसान है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसी साल तीन ट्रिलीयन डॉलर की अर्थव्यवस्था हो जाएगी। वित्त मंत्री ने अपने बजट में आने वाले दशक का लक्ष्य देश के सामने रखा है। अगले कुछ वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। इस दौरान उन्होंने प्रदूषण मुक्त भारत, चिकित्सा उपकरणों पर जोर, जल प्रबंधन, अंतरिक्ष कार्यक्रम, चंद्रयान, गगनयान जैसे प्वाइंट्स को गिनाया। बजट पेश करते हुए ‘वन नेशन, वन ग्रिड’ योजना का ऐलान किया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए कहा कि हम आखरी व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार बजट का नाम बदल दिया गया इसका नाम बहीखाता रख गया है. देश का हर व्यक्ति बदलाव महसूस कर रहा है . पिछले 5 वर्ष नरेंद्र मोदी का कार्यकाल काम करने वाला रहा . 5 वर्षों में हम 2. 7 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था में पहुंच गए हैं. 5 साल में हम कायाकल्प करने वाले काम करेंगे. इस 5 साल में हम काम में और तेजी लाएंगे।
उन्होंने अगले 5 वर्षों के लिए 7 बिंदुओं की चर्चा की. इस पर नरेंद्र मोदी सरकार प्रभावी तरीके से काम करेगी .
उन्होंने कहा कि हम लालफीताशाही कम करेंगे . सरकारी प्रक्रिया को सरल बनाएंगे. उन्होंने कहा कि देश का हर व्यक्ति बदलाव महसूस कर रहा है . उन्होंने कहा कि सरकार का प्रदूषण मुक्त देश बनाने का लक्ष्य है. हमें अनेक संरचनात्मक सुधार जारी रखने की आवश्यकता है .
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है . 2019-20 के अंत तक हम 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें रोजगार सृजन के क्षेत्र में भारी निवेश करने की आवश्यकता है.
उन्होंने दावा किया कि हमने अपनी योजनाओं पर अमल किया. उन्होंने आश्वस्त किया कि हम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सारे लक्ष्य पूरे करेंगे. सुधारों के जरिए हम कायाकल्प करने को प्रतिबद्ध हैं. भारत के निजी क्षेत्र के सभी उद्योगों ने हमारी विकसित होती अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. उन्होंने कहा कि भारत की उन्होंने आजादी से पूर्व भारतीयता को समझा था तो आज भी मेक इन इंडिया को अच्छी तरह समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमने चूल्हे को धुंआ मुक्त किया, लोगों तक बिजली पहुंचाई।
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना भारतमाला और सागरमाला परियोजना के विकास जरिए समग्र विकास को व्यापक बढ़ावा दिया है. निजी उद्योग से अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत हुई है . हमें इंफ्रास्ट्रक्चर पर और ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने पीएम कर्म योगी योजना के तहत दुकानदारों के लिए पेंशन की व्यवस्था करने की घोषणा की ने कहा कि जिन दुकानदारों का टर्नओवर डेढ़ करोड़ से नीचे है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा . इसके लिए केवल अकाउंट बैंक में होना और आधार कार्ड की आवश्यकता है . इसे तीन करोड दुकानदारों को फायदा होगा . उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में टैक्स में काफी सुधार आया है .
उन्होंने आदर्श किराया कानून बनाने की भी घोषणा की . एमएसएमई के लिए नया पोर्टल शुरू करने की बात की .
उन्होंने कहा कि 59 सेकंड में एक करोड़ लोन स्वीकृत होने की स्थिति देश में बनी है.
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, हमारी सरकार ने कई नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है। पिछले पांच साल में हमने देश की अर्थव्यवस्था का कायाकल्प करने का काम किया है। हमारा लक्ष्य लोगों के घरों में शौचालय पहुंचाना, घरों में बिजली पहुंचाना था।
उन्होंने कहा कि 657 किमी. मेट्रो को चालू किया गया है, जबकि 300 किमी. नए मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। हमारा अगला उदेश्य देश के अंदर ही जल मार्ग शुरू करने की है।
1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने में हमें 55 साल लग गए, लेकिन हम इसी साल 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हो जाएंगे।
नेशनल रिसर्च फाउंडेशन का गठन का ऐलान
आई आई टी और आई आई एम् मिलकर रिसर्च करेंगे
टॉप संस्थानों के लिए 4 सौ करोड़
देश के तीन संस्थान मिशाल बने जो दुनिया के २२० बेहतर संस्थानों में शामिल हुए
2024 तक हर घर जल पहुंचाने की घोषणा
नई शिक्षा नीति लायेंगे
गांधी जि के विचारों को बढ़ाएंगे , गांधीपीडिया की घोषणा
1 लाख 25 हजार किलोमीटर सड़क बनाएँगे
आन्दाता को उर्जादाता बनाएँगे
खेलो इंडिया को विस्तार देंगे
वित्त मंत्री ने बजट में नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस्तेमाल रेलवे और बसों में किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इसे रूपे कार्ड की मदद से चलाया जा सकेगा, जिसमें बस का टिकट, पार्किंग का खर्चा, रेल का टिकट सभी एक साथ किया जा सकेगा।
स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम चुरू करेंगे जिससे विदेशी छात्र यहाँ पढने आयेंगे
मल्टिपल लबर ला को 4 लेबर कोब्स में सीमित करेंगे
स्टार्ट अप्स के लिए नया टी वी चैनल लायेंगे
स्टार्ट अप के लिए कोई छानबीन नहीं
एक करोड़ युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट योजना
जीरो बजट वाली कृषि पर जोर देने पर काम होगा
रेलवे स्टेशन आधुनिकीकरण योजना शुरू करेंगे
नारी टू नारायण के दर्शन पर काम करेंगे
ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण
महिला एस एच जी योजना अब देश के सभी जिले में लागू होंगे
मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को एक लाख रु का कर्ज
महिलाओं के लिए जनधन बैंक अकाउंट
एन आर आई को भारत आने पर आधार कार्ड मिलेगा. उन्हें 180 दिन का इन्तजार नहीं करना पड़ेगा
17 पर्यटन स्थालों को वर्ल्ड लेवल आइकोनिक स्थल के रूप में डेवेलोप करेंगे
पिछले 4 वर्ष में बैंक के एनपीए एक लाख करोड़ रु कम किये गए
4 लाख करोड़ की रिकवरी की गयी है
70 हजार करोड़ बैंकों को केपिटल मजबूत करने के लिए दिए जायेगें
लोन देने वाली कंपनियों की निगरानी का धिकार रिज़र्व बैंक को मिलेगा
हाउसिंग फाइनेंस पर रिज़र्व बैंक की निगरानी होगी
सरकारी कंपनियों में विनिवेश होगा
और देशों में दूतावास खोले जायेंगे
एक दो पांच 10 और 20 रु के नए सिक्के जारी होंगे
इमानदार टैक्स पेयर के लिए सम्मान
टैक्स वसूली में 78 फीसदी की वृद्धि
2018 -19 में 11. 73 लाख करोड़ की वसूली
2017-18 में यह 6.38 लाख था
4 सौ करोड़ वाली कंपनी पर 25 प्रतिशत टैक्स
पहले 250 करोड़ वाली कंपनी पर 25 प्रतिशत टैक्स था
इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स कम किया अब 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत किया गया
मध्यमवर्गीय परिवारों को घर खरीद के लिए 45 लाख तक के होम लोन पर 3.50 लाख की छूट (डेढ़ लाख की और छुट दी )
आई टी रिटर्न के लिए अब पेन नंबर जरूरी नहीं
आधार से भरे रिटर्न
2 से 5 करोड़ की आय पर 3 प्रतिशत सर चार्ज
5 से 7 करोड़ पर 7 प्रतिशत सर चार्ज
5 लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं
एक करोड़ केस निकालने पर 2 प्रतिशत टीडीएस
विदेशी किताबें महगी हुई
पेट्रोल डीजल पर सेस बढ़ा . एक एक रूपये सेस बढाया
सोना चांदी महंगा हुआ