नई दिल्ली। सीबीआई ने बैंक ऋण के बड़े डिफाल्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी की। मिडिया की खबर के अनुसार सीबीआई की कई टीमों ने 18 शहरों में सम्बंधित कंपनियों, प्रमोटरों, निदेशकों और बैंक अधिकारियों के आवास और कार्यालयों पर छापेमारी की। बताया जाता है कि सीबीआई की यह कार्रवाई 640 करोड़ रुपये के घोटाले लिए है.
केन्द्रीय जांच एजेंसी ने आज दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, ठाणे, पुणे, वलसाड, सूरत, लुधियाना, गुरुग्राम, गया, तमिलनाडु में पलानी, भोपाल व कर्नाटक के कोलार में छापेमारी की ।
बैंक से धोखाधड़ी करने के 14 मामले में सीबीआइ अधिकारियों ने एक साथ 50 स्थानों पर छापे मारे। मुंबई के विनसम ग्रुप, तायल ग्रुप की एसके निट, दिल्ली की नाफ्तोगाज, एसएल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. और पुणे के इंटरनेशनल मेगा फूड पार्क लि. और सुप्रीम टेक्स मार्ट सहित कई कंपनियों पर बैंकों के 640 करोड़ रुपये हजम करने का आरोप है।