नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इज़के मुताबिक मध्य दिल्ली और नई दिल्ली जिला के इलाकों में व्यापक स्तर पर वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कई सड़कें आज शाम चार बजे ही बंद कर दी जाएंगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नई दिल्ली क्षेत्र में प्रवेश करने से बचें।
शपथ ग्रहण के लिए 10 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है, कई महत्वपूर्ण जगहों पर त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को तैनात किया गया है और महत्वपूर्ण भवनों पर अचूक निशानेबाजों को तैनात किया गया है, और करीब दो हजार जवानों को मोदी और विदेशी मेहमानों के आवागमन के मार्ग पर तैनात किया गया है।
विजय चौक से राष्ट्रपति भवन (राजपथ), विजय चौक और उसके आसपास के इलाके, नॉर्थ और साउथ फाउंटेंन, साउथ एवेन्यू, नॉर्थ एवेन्यू, दारा-शिकोह रोड और चर्च रोड- ये मार्ग शाम 4 से 9 बजे तक बंद रहेंगे, इसके अलावा अकबर रोड, राजपथ, तीन मूर्ति मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, पंडित पंत मार्ग, तालकटोरा रोड, गुरुद्वारा रकाब गंज रोड, त्यागराज मार्ग, एसपी मार्ग, कुशक मार्ग, के. कामराज मार्ग, राजाजी मार्ग, शांति पथ, रायसीना रोड और मोतीलाल नेहरू मार्ग पर भी ट्रैफिक बाधित रहेगा।