– नागरिकों से बार-बार पेयजल की आपूर्ति नहीं होने बारे मिल रही थी शिकायतें
– अगर किसी क्षेत्र में पेयजल या अन्य समस्या होगी, तो संबंधित जूनियर इंजीनियर होगा जिम्मेदार
गुरूग्राम। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि अगर किसी भी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या से संबंधित नागरिकों की बार-बार शिकायतें आती हैं, तो संबंधित जूनियर इंजीनियर को तुरंत प्रभाव से बदल दिया जाएगा।
उन्होंने तुरंत प्रभाव से बुधवार को डिवीजन नंबर-5 के तहत कार्यरत जूनियर इंजीनियर संजोग शर्मा का क्षेत्र बदल दिया। इस क्षेत्र के नागरिकों द्वारा बार-बार पेयजल आपूर्ति दुरूस्त नहीं होने संबंधी शिकायतें की जा रही थी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में समस्याओं के समाधान के लिए एक-एक जूनियर इंजीनियर की तैनाती की गई है। ये जूनियर इंजीनियर अपने-अपने आवंटित वार्ड में समस्याओं के समाधान के लिए जिम्मेदार हैं। अगर किसी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान सही तरीके से नहीं होता है, या समाधान करने में कोताही बरती जाती है, तो संबंधित जूनियर इंजीनियर पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी जूनियर इंजीनियरों से कहा कि वे गंभीरता से कार्य करें क्योंकि कोताही को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।