बावल 84 के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत का बहिष्कार करने का किया ऐलान !

Font Size

बावल। इस भीषण गर्मी के मौसम में बावल 84 के लोगों ने राजनीतिक गलियारों में तापमान बढा दिया है। जी हां, बावल 84 के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह का खुले मंच से बहिष्कार करते हुए उनको मत नही देने का संकल्प किया है। 208 दिनों से लापता हुई मोहनपुर की लडकी की बरादमगी को लेकर अनिश्चिित कालिन धरना लगातार चल रहा है। इसी कडी में आज बावल 84 के लोगों ने मीटिंग कर यह फैसला लिया है। जिससे कोई दो राय नही है कि राव इंद्रजीत सिंह के परों तले जमीन खीसक गई है।

क्यों कि गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र में बावल 84 का योगदान अहम रहता है और बावल विधानसभा से राव इंद्रजीत सिंह हमेशा ही जीत कर आते हैं। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीव राव ने आज बावल 84 की इस महापंचायत में पंहूचकर अपना समर्थन दिया और कहा कि मोहनपुर से लापता लडकी के लिए हमने निरंतर आवाज उठाई है।

मिनी सचिवालय से लेकर यहां बावल में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे लोगों के बीच वे स्वयं और कैप्टन अजय सिंह यादव निरंतर आते रहे हैं। चिरंजीव राव ने राव इंद्रजीत सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सांसद महोदय को 208 दिनों से बावल के लोगों की याद नही आई ओर इतने दिन से धरने पर बैठे लोगों के ये कुछ नही समझते।

उन्होंने कहा कि चुनावी ही ऐसा समय आता है जिस दिन जनता नेता को आईना दिखा सकती है और अब यह समय जनता का है, जनता ने राव इंद्रजीत सिंह को आईना दिखा दिया है। श्री राव ने कहा कि बेटी बचाओ का वादा करने वाली भाजपा सरकार की सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है।

You cannot copy content of this page