जयपुर । कांग्रेस नेता सीपी जोशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह यह कहते दिख रहे हैं हिन्दुत्व पर बोलने का हक सिर्फ ब्राह्मण को है। वायरल वीडियो में सीपी जोशी कह रहे हैं, ‘ केवल ब्राह्मण को हिन्दुत्व और राम के बारे में चर्चा करने का अधिकार है। पीएम मोदी और उमा भारती, राम और हिन्दुत्व के बारे में बात कर रहे हैं।’
इस वीडियो में जोशी पीएम मोदी और उमा भारती की जाति भी पूछते भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें अधिकार है और क्या वह ब्राह्मण हैं? इससे पहले जोशी ने बुधवार को कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाएगी।
उन्होंने कहा था कि ‘भारतीय जनता पार्टी चुनावी मौसम में राम मंदिर का मुद्दा उठाकर लोगों को भ्रमित कर रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस भव्य मंदिर बनाएगी।’ जोशी का यह वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्वीट किया।
उन्होंने लिखा, ‘ कांग्रेस नेता सीपी जोशी का शर्मनाक बयान। कहा- ये उमा भरती किस जाति की हैं?ये मोदी किस जात का है? ।।केवल ब्राह्मण ही हिंदू धर्म की बात कर सकता है।। उन्होंने और आगे जाकर कहा कि जो लोग ‘नीची जाति’ से हैं उन्हें हिन्दुत्व की बात नहीं करनी चाहिए। यह भयावह है’