स्वच्छता सैनिकों ने दर्जनों स्थानों पर लोगों में दिया स्वच्छता का संदेश

Font Size

स्वच्छता ही सेवा : स्वच्छता रखना हमारी नैत्तिक जिम्मेदारी है
– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर-10ए तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बादशाहपुर में विद्यार्थियों को किया जागरूक

– सिकन्दरपुर मार्बल मार्केट एवं आसपास के क्षेत्र की सफाई की गई तथा

स्वच्छता सैनिकों को दिया गया दोपहर का भोजन
– स्वच्छता सैनिक शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हैं वचनबद्ध, शहरवासी रखें स्वच्छता का ध्यान

गुरूग्राम, 1 अक्तुबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आज शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें एक ओर जहां डीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर-10ए तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बादशाहपुर के विद्यार्थियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया, वहीं दूसरी ओर स्वच्छता सैनिकों ने सिकन्दरपुर मार्बल मार्केट, एमजी रोड़ सहित आसपास के क्षेत्र की सफाई करते हुए स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सैनिकों को दोपहर का भोजन भी करवाया गया।
डीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर-10ए में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता ने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता रखना हमारी नैत्तिक जिम्मेदारी है। इसके तहत बच्चे ना तो स्वयं कचरा इधर-उधर डालें और अपने परिजनों एवं आसपड़ोस के लोगों से भी अपील करें कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का यह मिशन सभी की भागीदारी से ही सफल होगा और हमारा शहर एवं देश स्वच्छ बनेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को पॉलीथीन फ्री अभियान के तहत कपड़े के थैले भेंटकर अपील करते हुए कहा कि बच्चे यह थैला अपने परिजनों को दें तथा उनसे कहें कि जब भी बाजार जाएं कपड़े का थैला साथ में लेकर जाएं तथा पॉलीथीन को ना कहें। नगर निगम के आईटी सलाहकार विनोद वर्मा ने अपील करते हुए कहा कि बच्चे अपने माता-पिता के स्मार्ट फोन में स्वच्छता एप डाऊनलोड करवाएं तथा गंदगी संबंधी शिकायत एप के माध्यम से करने को प्रेरित करें। इस प्रकार हम अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं। डीएवी स्कूल सैक्टर-14 की प्रिंसीपल अर्पणा एरी तथा डीएवी स्कूल सैक्टर-10ए की इंचार्ज मीतू बुद्धिराजा ने पर्यावरण संरक्षण एवं पॉलीथीन फ्री अभियान के तहत पौधे एवं जूट के थैले भेंट किए। उन्होंने बताया कि उनका स्कूल पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं पॉलीथीन फ्री अभियान में हर संभव मदद करेगा और बच्चों के माध्यम से घर-घर तक जागरूकता फैलाने में भागीदारी की जाएगी। सहायक अभियंता कुलदीप सिंह ने भी बच्चों को कपड़े के थैले भेंट किए।
स्वच्छता सैनिकों ने की सफाई : नगर निगम के संयुक्त आयुक्त-3 रोहित यादव के नेतृत्व में स्वच्छता सैनिकों ने सिकन्दरपुर मार्बल मार्केट एवं एमजी रोड़ सहित आसपास के क्षेत्र की सफाई की तथा नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सैनिकों को दोपहर का भोजन करवाया गया। इसके साथ ही पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए क्षेत्र में फोगिंग भी करवाई गई। इस मौके पर सहायक अभियंता कुलदीप सिंह, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक बिजेन्द्र शर्मा, सफाई निरीक्षक संदीप कुमार एवं मनोज कुमार, कनिष्ठ अभियंता देवेन्द्र सिंह एवं राजेश कुमार उपस्थित थे।

‘प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र की सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि स्वच्छता हम सभी की नैत्तिक जिम्मेदारी है। इसके लिए ना तो स्वयं कचरा फैलाएं और ना ही दूसरों को फैलाने दें। सभी के संयुक्त प्रयासों से ही स्वच्छता का यह मिशन सफल होगा।’-वाईएस गुप्ता, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर, नगर निगम गुरूग्राम।

‘स्वच्छता सैनिक हमारे द्वारा की गई गंदगी को साफ करके स्वच्छ एवं बेहतर शहर बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। हम स्वच्छता सैनिकों को मान-सम्मान दें तथा सडक़ या सार्वजनिक स्थान पर कचरा ना फैलाएं। हमेशा डस्टबिन का प्रयोग करें। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सैनिकों को दोपहर का भोजन करवाकर उनका मान-सम्मान किया गया है।’-रोहित यादव, संयुक्त आयुक्त-3 नगर निगम गुरूग्राम।

You cannot copy content of this page