26 वारदातों का हुआ खुलासा
कार का शीशा तोड़ कर उड़ाते थे समान
दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर
एमजी रोड डीएलएफ फेस वन, सुशांत लोक ,जैसे इलाके में देते थे वारदात को अंजाम
गुरुग्राम । साइबर सिटी गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच ने ठक ठक गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों से करीब 15 लैपटाप और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी मोहमद जाकीर दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी बबलू उत्तर प्रदेश के महुआ जिले के रहने वाला है
बताया जाता है कि इस गैंग के आठ सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके है और पुलिस को इनकी तलाश लंबे समय से थी।
शमशेर सिंह,एसीपी,क्राइम,गुरुग्राम ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए ये दोनों शख्स गुरुग्राम के एमजीरोड, सुशांत लोक, गोल्फ कोर्स रोड, डीएलएफ फेस वन जैसे वीवीआईपी इलाके में गाड़ियों के शीशे तोड़ कर लैपटाप और कीमती सामान उड़ा लेते थे। फिलहाल पुलिस इन दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है। शुरुआती पूछताछ के दौरान पुलिस ने इनसे करीब 26 मामलों का खुलासा किया है।