गुरूग्राम, 16 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के दूसरे दिन रविवार को नगर निगम गुरूग्राम द्वारा एक ओर जहां राहगिरी कार्यक्रम में नागरिकों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया, वहीं दूसरी ओर सैक्टर-43 स्थित पावरग्रिड कॉरपोरेशन के एमपी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा स्वच्छता एप डाऊनलोड करने की अपील की गई।
पावरग्रिड कॉरपोरेशन के एमपी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के लोक निर्माण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने वहां पर उपस्थित आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि स्वच्छता के इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी बढ़ाएं तथा अपने क्षेत्र को साफ रखने में सहयोग दें। इसके लिए आज से ही यह संकल्प लें कि ना तो स्वयं कचरा फैलाएंगे और ना ही दूसरों को फैलाने देंगे तथा अपने क्षेत्र की स्वच्छता के लिए सप्ताह में दो घंटे श्रमदान अवश्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह प्रण लें कि पॉलीथीन का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं करेंगे तथा दूसरों को भी इस बारे में जागरूक करेंगे। हर काम सरकार या प्रशासन पर ना छोडें, बल्कि अपना दायित्व भी समझें।
इससे पूर्व नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव ने लोक निर्माण मंत्री एवं आए हुए सभी आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा बताया कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। आप सभी लोग भी शहर की बेहतरी के लिए किए जा रहे कार्यों में शामिल हों तथा नकारात्मक विचारों को अपने मन से निकाल दें। उन्होंने आह्वान किया कि सभी नागरिक अपने स्मार्ट फोन में स्वच्छता एप डाऊनलोड करके शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं। अगर कहीं पर गंदगी संबंधी शिकायत है, तो उसकी फोटो खींचकर स्वच्छता एप के माध्यम से भेजें, शिकायत का समाधान 12 घंटों के भीतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतर शहर बनाने के लिए हम सभी को एक टीम के रूप में कार्य करना होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने स्वच्छता की शपथ ली। नगर निगम द्वारा सभी को कपड़े के थैले प्रदान किए गए तथा अपील की गई कि जब भी बाजार जाएं अपने साथ कपड़े का थैला लेकर ही जाएं।
इस मौके पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण गुरूग्राम के प्रशासक चन्द्रशेखर खरे, नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता, संयुक्त निगमायुक्त रोहित यादव एवं रविन्द्र यादव, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी भारत भूषण गोगिया, नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ, निगम पार्षद कुलदीप यादव एवं राकेश यादव सहित लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, एचएसवीपी एवं जीएमडीए के अधिकारीगण तथा विभिन्न आरडब्ल्यूए से आए लगभग 500 प्रतिनिधि उपस्थित थे।
राहगिरी कार्यक्रम में निगमायुक्त ने लोगों को किया जागरूक : रविवार को प्रात:काल के दौरान सैक्टर-50 में आयोजित राहगिरी कार्यक्रम में निगमायुक्त यशपाल यादव तथा संयुक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव पहुंचे तथा वहां पर उपस्थित लोगों से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में सहयोग देने की अपील की। इसके साथ ही स्वच्छता एप डाऊनलोड करने के बारे में भी बताया गया। इसके अलावा, निगमायुक्त ने राहगिरी कार्यक्रम में होने वाली अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। निगमायुक्त द्वारा किए गए शीर्षासन को देखकर उपस्थित लोगों ने खूब सराहना की।