– मुक्त सडक़-फुटपाथ एवं बाजार अभियान
– आसपास के क्षेत्रों में सडक़ों-फुटपाथों तथा बाजार क्षेत्रों से हटाया गया अतिक्रमण
– जोन-3 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम ने की कार्रवाई
गुरूग्राम, 20 अगस्त। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शहर की सडक़ों, फुटपाथों, चौराहों तथा बाजार क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को जोन-3 क्षेत्र में इनफोर्समैंट टीमों ने विशेष अभियान चलाया।
इनफोर्समैंट टीमों ने सैक्टर-56 एचएसवीपी मार्केट, मोड़ मार्केट, देवेन्द्र विहार तथा नाथूपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में सडक़ों-फुटपाथों तथा बाजार क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। टीमों ने रेहड़ी-पटरी, टपरीनुमा स्टॉलों, सब्जी एवं फल विक्रेताओं, पान के खोखों सहित अन्य प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण को हटाया। साथ ही दुबारा से अतिक्रमण नहीं करने बारे सख्त चेतावनी दी।
पॉलीथीन के खिलाफ की गई कार्रवाई : जोन-3 क्षेत्र में पॉलीथीन फ्री गुरूग्राम अभियान के तहत गठित विशेष टीमों द्वारा सुशांत लोक-3 तथा सैक्टर-56 मार्केट क्षेत्र में दुकानदारों के यहां दबिश दी गई तथा पॉलीथीन का उपयोग पाए जाने पर उनके चालान किए। इनमें बालाजी स्वीट्स कॉर्नर, क्वालिटी मीट शॉप, आर्या इंटरप्राईजेज, हीरालाल पान शॉप, फूडीज किचन, रोबिन, हरीश बेकर्स के चालान किए गए हैं।
टीमों में जूनियर इंजीनियर अमन फोगाट, आरीफ खान, आशीष सहरावत सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।
ज्ञात हो कि नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव द्वारा गुरूग्राम की सडक़ों, फुटपाथों, बाजार क्षेत्रों एवं चौराहों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए चारों जोनों में अलग-अलग चार इनफोर्समैंट टीमों का गठन किया हुआ है। ये टीमें अपने-अपने आवंटित जोन में अतिक्रमण फ्री गुरूग्राम अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इसी प्रकार गुरूग्राम को पॉलीथीन से मुक्त स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो विभिन्न दुकानदारों के यहां लगातार पहुंचकर पॉलीथीन की जांच कर रही हैं और पॉलीथीन पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के चालान किए जा रहे हैं।