जाट स्वाभिमान समिति के राष्ट्रीय महासचिव भाजपा नेतृत्व को चेताया
कहा, अगर सैनी पर अंकुश नहीं लगाया तो पार्टी को 2019 में होगा बड़ा नुकसान
सांसद सैनी पर सामाजिक भाईचारा तोड़ने का लगाया आरोप
गुरूग्राम। जाट स्वाभिमान समिति के राष्ट्रीय महासचिव एवं भाजपा नेता आर एस दहिया ने कहा है कि यदि भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसद राजकुमार सैनी, जो कि अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, उसके बयानों पर रोक नहीं लगाई या उसके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की तो इसके दूरगामी परिणाम निकलेंगे और भारतीय जनता पार्टी को इसका बहुत बड़ा नुकसान 2019 के चुनाव में उठाना पड़ सकता है। श्री दहिया ने कहा कि सांसद राजकुमार सैनी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और समाज का भाईचारा खराब करने पर तुले हुए हैं।
उन्होंने कहा कि राजकुमार सैनी को किसी भी सूरत में सामाजिक व्यक्ति या जनप्रतिनिधि नहीं कहा जा सकता क्योंकि ऐसी विकृत मानसिकता वाला कभी सांसद या जनप्रतिनिधि हो ही नहीं सकता जिसके अंदर एक जाति विशेष के प्रति दुर्भावना व नफरत कूट-कूट कर भरी हो । जनप्रतिनिधित्व अटल बिहारी वाजपेई, चौधरी देवीलाल, चौधरी छोटूराम, लाल बहादुर शास्त्री जैसे जनप्रतिनिधि होते हैं जो हमेशा जनता के हित की बात करते हैं, समाज के हित की बात करते हैं, देश हित की बात करते है। यह विकृत मानसिकता वाला सांसद हमेशा भाईचारे को खराब करने की बात करता है। महापुरुषों के खिलाफ अपशब्द बोलने की बात करते हैं। समाज का भाईचारा खराब करने की बात करता है ।असभ्य भाषा का प्रयोग करता है ।ऐसी सूरत में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से नम्र निवेदन है कि वह ऐसे वितरित मानसिकता वाले सांसद को तुरंत अपनी पार्टी से निष्कासित करें और इसे जेल में भेजने का काम करें क्योंकि ऐसे असंतुलित मानसिकता वाले व्यक्ति को खुली हवा में सांस लेने का कोई अधिकार नहीं है। बाहर रहेगा उतनी ही देर समाज का भाईचारा खराब करने की बात करेगा।
श्री दहिया में कहा कि अभी पिछले दिनों उन्होंने ना केवल चौधरी छोटूराम, चौधरी देवीलाल , चौधरी मातूराम, चौधरी बंसीलाल, ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है जो कि सहन करने लायक नहीं है । ऐसी सूरत में किसी भी पार्टी से संबंध रखने वाला व्यक्ति द्वारा यदि जाति विशेष के महापुरुषों पर कटाक्ष करेगा तो उसे कभी बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने भाजपा नेतृत्व को आगाह किया कि सैनी की ऐसी अनर्गल बातों से समाज का भाईचारा खराब हो सकता है और यह कौम हमेशा भाईचारा और मेल मिलाप में विश्वास रखती है। समाज का वातावरण दूषित करने में राजकुमार सैनी कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता । उसे सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए । ऐसे व्यक्ति को मनोरोग विशेषज्ञ या किसी डॉक्टर की निगरानी में छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह ऐसी बहादुर कौम के प्रति असभ्य भाषा का प्रयोग करता है, जिस कौम ने मुगलों को चने चबावाये हो जो कभी अंग्रेजों से नहीं डरी। उन्होंने देश भक्ति के लिए चाहे 62की चाइना लड़ाई हो या पाकिस्तान के साथ 65 और 71का युद्ध हो या कारगिल युद्ध हो उसमें सबसे ज्यादा कुर्बानियां इसी कौम के नौजवानोंने दी है, ऐसी बहादुर और देशभक्त कौम के खिलाफ असभ्य भाषा का प्रयोग करना एक कायरता ही नही बल्कि मानसिक विकृति झलकती है जो कि किसी भी सूरत में सहन होने लायक नही है।
उन्होंने मांग की कि ऐसे विकृत मानसिकता वाले सांसद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी को तुरंत प्रभाव से एक्शन लेना चाहिए, जो भाईचारा खराब करने पर तुला हो और संविधान की मूल भावना के खिलाफ बात कर रहा हो। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को चेताया कि यदि समय रहते इसे सलाखो के पीछे नही पहुंचाया तो आने वाले 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि यदि प्रदेश में किसी प्रकार का भाईचारा खराब होता है तो इसका सीधे तौर पर जिम्मेदार यह मानसिक विकृति वाला सांसद राजकुमार सैनी होगा।