क्या इमरान खान बनेंगे पाकिस्तान के पीएम ?

Font Size

नई दिल्ली /इस्लामाबाद । पाकिस्तान में बुधवार को आम चुनाव संपन्न हुआ। मतदान समाप्त होने के बाद ही वहां वोटों की गिनती शुरू हो गयी है। अभी तक के रुझानों के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) आगे चल रही है। मतगणना से संकेत मिले रहे हैं कि चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना कम है।

मिडिया की खबरों के अनुसार अभी तक के रुझानों में पीटीआई  121, पी एम् एल एन 58, पी पी पी 35 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा 58 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। कुल 272 सीटों में 267 सीटों के रुझान अबतक सामने आए हैं। पी एम् एल एन के शहबाज शरीफ, पी पी पी  के बिलावल भुट्टो, एम् एम् ए के फजल उर रहमान, जमात ए इस्लामी के सिराज उल हक अपनी-अपनी सीट पर चुनाव हार गए हैं।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में कुल 85,000 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न होने के बाद अब चुनाव परिणाम पर सबकी नजरें टिकी हुई है। मतगणना अभी जारी है। पाकिस्तानी चुनाव आयोग के मुताबिक, नेशनल असेंबली की 272 सीटों के लिए 3,459 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं जबकि पंजाब , सिंध बलूचिस्तान और खैबर – पख्तूनख्वा प्रांतीय असेंबली की 577 सीटों के लिए 8,396 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य हैं. इनमें 272 सीटों के लिए चुनाव कराया जाता है जबकि शेष 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए रिज़र्व हैं। आम चुनावों में 5 फीसदी से ज्यादा वोट पाने वाली पार्टियां इन आरक्षित सीटों पर समानुपातिक प्रतिनिधित्व के हिसाब से अपने प्रतिनिधि भेज सकती हैं। सरकार बनाने के लिए 137 सीटें चाहिए .

You cannot copy content of this page