जिला में बाग लगाओ अभियान 17 से

Font Size
गुरुग्राम, 16 जुलाई। जिला गुरुग्राम में मंगलवार 17 जुलाई से जिला स्तरीय बाग लगाओ अभियान शुरु किया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम जिला के फरूखनगर के गांव ताज नगर में प्रात: 11 बजे आयोजित किया जा रहा है जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त आर के सिंह मुख्य अतिथि होंगे। 
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी डा. दीन मोहम्मद ने बताया कि जिला के किसानों को परंपरागत फसलों की खेती की बजाय बाग लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि वे कम जोत भूमि में भी ज्यादा मुनाफा कमा सके। उन्होंने बताया कि मंगलवार को गांव ताज नगर में इस बारे में एक कार्यक्रम रखा गया है जिसमेंं जिला के 300 से 350 किसान भाग लेंगे। 
डा. मोहम्मद ने कहा कि आज के परिवेश में किसानी में बाग लगाकर ज्यादा फायदा कमाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किसान अपने ख्खेत की मिट्टी की सोयल टेस्टिंग करवाकर उसके अनुरूप फल के बाग लगा सकता है। बाग लगाने के लिए जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय उनकी पूरी मदद करेगा और समय-समय पर उनका मार्ग दर्शन भी किया जाएगा। 

You cannot copy content of this page