गुरुग्राम- अब नहीं चलेगा अवैध कारोबार
एमजीरोड..पब बार,…पर विशेष नजर
पुलिस कमिश्नर ने संभाला मोर्चा
सीपी केके राव सिविल ड्रेस में खुद करते है पब बार का निरीक्षण
देह व्यापार का गोरखधंधा करने वाली लड़कियों की पब बार में एंट्री बैन
कई पब बार का लाइसेंस रद्द करने के लिए एक्साइज डिपार्टमेंट को सीपी ने लिखा पत्र
नियम के अनुसार चलेंगें पब बार
नियमों की अनदेखी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं
पब बार संचालकों के वित्त मंत्री हरियाणा से मुलाकात पर सीपी का बयान
उन्हें पब बार चलाने का लाइसेंस है…इमोरल एक्टिविटी का नहीं….
सुभाष चौधरी /प्रधान सम्पादक
गुरुग्राम ।
साइबरसिटी गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर के के राव ने जिले में चल रहे सभी तरह के गोरखधंधों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चाहे अवैध शराब का कारोबार हो या फिर ट्रैफिक मैनेजमेंट का जिम्मा. नशे की तस्करी हो या फिर पब बार और स्पा की आड़ में देह व्यापार का गोरखधँधा, इन सभी गतिविद्धितों पर नकेल कसने के लिए गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है और थोड़े दिनों के कार्यकाल में ही यह धरातल पर दिखने भी लगा है। पुलिस कमिश्नर की माने तो वे स्वंय सिविल ड्रेस में अपने विश्वस्तों के साथ एम जी रोड पर बने पब व बार में जाते है और इनमे चलने वाले अवैध कारोबार को रोकने का प्रयास कर रहे हैं.
गुरुग्राम के एमजीरोड पर दर्जनों की संख्या में पब बार्स है जिसमें आरोप है कि शराब पिलाने के नाम पर देहव्यापार का धंधा चलता है. ऐसे में पुलिस कमिश्नर ने चौकसी बढ़ाते हुए ऐसी लड़कियों की पहचान करने का निर्देश दिया है जो अनैतिक कारोबार में शामिल है. साथ ही पुलिस कमिश्नर ने कई पब व बार का लाइसेंस रद्द करने के लिए एक्साइज डिपार्टमेंट को पत्र भी लिखा है.
खबर है कि
पुलिस की सख्त कार्रवाई के खिलाफ पब बार्स संचालकों ने प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु से मुलाकात कर कानूनी कार्रवाई से बचाने की गुहार लगाई है। पुलिस कमिश्नर ने साफ कर दिया है कि पब बार्स का लाइसेंस एक निश्चित समय अवधी के दौरान शराब पिलाने के लिए दिया जाता है..जबकी इसकी आड़ में कुछ लोग अनैतिक कारोबार कर रहे है. उनका कहना है कि इस प्रकार के क्लब व बार्स में बहुत ज्यादा बदमाशी हो रही थी।
जाहिर है
पुलिस कमिश्नर के सख्त पुलिसिंग का नतीजा एमजीरोड पर दिखने लगा है.दिल्ली एनसीआर से शराब और नृत्य के नाम पर जिश्म की नुमाइश और फिर देह व्यापार का कारोबार करने वाली ऐसी लड़कियों, महिलाओं की एंट्री बैन होने से एक तरफ पब बार के कारोबर में कमी आई है तो वहीं इस इलाके में क्राइम का ग्राफ भी नीचे आया है
पुलिस कमिश्नर के के राव के सख्त रवैये के खिलाफ़ पब मालिकों में हड़कंप मच गया है । प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टेन अभिमन्यु से मिलकर पब मालिकों की शिकायत करने पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि
पब या बार को दिए गए लाइसेंस के तहत एक निश्चित अवधि के लिए शराब परोसने की अनुमति है न कि इम्मोराल ट्रैफिकिंग कराने की
उन्होंने कहा कि इम्मोरल ट्रैफिकिंग किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कई पब व बार में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। मैने स्वयं कई क्लब में जाकर मुआयना किया और पाया कि बड़े पैमाने पर गौरक़ानूनी गतिविधियां हो रहीं है
श्री राव ने कहा कि जांच के दौरान पाए गए तथ्यों के आधार पर बार व पब का लाइसेन्स रदद् करने की संस्तुति की गयी है। उनके अनुसार डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की संस्तुति की गई है। यहां कई बार व पब में लड़कियों को लालच देकर देह व्यापार में धकेला जा रहा था। लड़कियों के पब में जाने पर उनका कहना था कि सभी लड़कियों के प्रवेश पर प्रतिबंध नहीं बल्कि उन लड़कियों पर पुलिस नजर रख रही हैं जिनसे देह व्यापार का धंधा करवाया जा रहा है।
के के राव का कहना था कि इस प्रकार की लड़कियों की पहचान आसानी से हो जाती है। हल्की सी लालच में लड़कियान आसानी से इनके जाल में फंस जाती हैं
उन्होंने कहा कि पब लाइसेंस के नाम पर इन्हें गुंडागर्दी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ऐसे पब व बार की अनैतिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस इंटेलिजेंस को लगाया गया है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि जो भी इम्मोरल ट्रैफिकिंग में लिप्त पाया जाएगा उन्हें किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।
Like this:
Like Loading...
Related