122 आई पी एस अधिकारियों में से 119 एक या एक से अधिक विषयों में हुए फेल

Font Size

आई पी एस ट्रेनिंग के दौरान हुए फेल

सभी आई पी एस अधिकारी 2016 बैच के

विदेश से ट्रेनिंग के लिए आये सभी 14 पुलिस अधिकारी फेल

दो आई पी एस अधिकारी तो ट्रेनिंग कम्पलीट करने में भी रहे फेल

तीन चांस में भी अगर नहीं करेंगे पास तो आई पी एस की नौकरी से होगी छुट्टी

नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2016 बैच के 122 आई पी एस अधिकारियों में से 119 आई पी एस अधिकारी एक या एक से अधिक विषयों में फेल हो गए हैं। ये सभी अधिकारी अपने ट्रेनिंग के दौरान एक या दो विषयों में फेल बताए गए हैं। इस बैच में कुल 136 ऑफिसर्स ट्रेनिंग ले रहे थे जिनमें से 14 अधिकारी दूसरे देशों के शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन सभी अधिकारियों को एक या दो विषयों में फेल होने के बावजूद इनकी ट्रेनिंग कम्पलीट होने के सर्टिफिकेट देकर अपने अपने कैडर के अनुसार सर्विसेस के लिए भेज दिए गए हैं।

नियम के अनुसार इन्हें अपने सर्विस के दौरान अगले कुछ समय में इन विषयों की परीक्षा दोबारा देनी होगी और पास करना होगा। अगर यह अधिकारी फिर भी इनमें से किसी एक विषय में भी फेल हो जाते हैं तो वह फिर IPS ऑफिसर के रुप में देश में अपनी सेवा नहीं दे पाएंगे।

बताया जाता है कि ये सभी IPS ऑफिसर हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे थे। अब इन्हें फेल घोषित सभी विषयों में पास करने के लिए तीन और चांस दिए जाएंगे। अगर इन तीन चांसेस में भी ये किसी एक विषय में भी फेल होते हैं तो फिर इनकी IPS ऑफिसर्स के रूप में नियुक्ति नहीं हो पाएगी । यह सभी अभी प्रोबेशनर्स हैं।

उल्लेखनीय है कि आईएएस ऑफिसर्स की ट्रेनिंग मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में होती है जबकि आईपीएस ऑफिसर्स अपनी ट्रेनिंग सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी हैदराबाद में होती है

खबर के अनुसार 2016 बैच के दो IPS ऑफिसर अपनी ट्रेनिंग पूरी करने में भी विफल रहे हैं । इस बैच के कुल 136 ऑफिसर्स में से 133 ऑफिसर्स एक या दो विषयों में फेल बताए गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ये IPS ऑफिसर जो आगे चलकर अपराध से संबंधित घटनाओं में लिप्त अपराधियों के लिए मामले दर्ज करने के दौरान IPC की धारा भी निर्धारित करेंगे लेकिन इंडियन पीनल कोड एंड क्रिमिनल प्रोसीजर कोड से संबंधित विषय में भी फेल हो गए हैं। इनमे से फेल होने वाले ऐसे IPS ऑफिसर्स भी शामिल हैं जो जिन्हें अक्टूबर में आयोजित की गई पासिंग आउट परेड के दौरान मेडल और ट्रॉफी भी दिए गए हैं। उसमें इन्हें अव्वल घोषित किया गया हैं।

गौरतलब है कि विदेशों से यहां ट्रेनिंग के लिए आए सभी पुलिस ऑफिसर एग्जाम में फेल घोषित किए गए हैं। बताया जाता है कि IPS ऑफिसर की इतनी बड़ी संख्या में एक या एक से अधिक विषयों में फेल होने की घटना सरदार वल्लभ भाई पटेल ट्रेनिंग एकेडमी के इतिहास में पहली बार है। यह अपने आप में चौंकाने वाली घटना है क्योंकि इस बार अधिकतर IPS ऑफिसर एक या एक से अधिक विषयों में फेल हुए हैं।

एक पूर्व आई पी एस अधिकारी का कहना है कि ट्रेनिंग के दौरान होने वाले टेस्ट में मील मार्क्स के आधार पर ही इन IPS प्रोफेशनल की सीनियरिटी की रैंकिंग तय की जाती है। जाहिर है एक या एक से अधिक विषयों में फेल होने के कारण इन IPS ऑफिसर की सीनियोरिटी रैंकिंग नीचे रही। हालांकि नियमानुसार फेल होने के बावजूद IPS ऑफिसर को ड्यूटी देने से रोकने की प्रथा नहीं है । इस संबंध में सरदार बल्लभ भाई पटेल पुलिस ट्रेनिंग अकादमी की ओर से किसी प्रकार का स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है।

You cannot copy content of this page