– नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव ने जारी किए निर्देश
– निगम पार्षद और संबंधित गली के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से लेनी होगी संतोषजनक रिपोर्ट
– चीफ अकाऊंट ऑफिसर तथा डिप्टी डायरेक्टर ऑडिट को निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के दिए गए आदेश
गुरूग्राम, 21 जून। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा निगम क्षेत्र में सीवरों की सफाई का कार्य तेज गति से करवाया जा रहा है तथा बरसात से पहले कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि नागरिकों को जलभराव एवं सीवर ओवरफ्लो की समस्या से निजात मिले।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार सीवरेज सफाई कार्य के लिए चारों जोनों में 6 एजेंसियों को सूचीबद्ध करके कार्य सौंपा गया है। चारों जोनों में बाल्टी विधि और सुपर सकर के माध्यम से सीवरेज सफाई का कार्य चल रहा है। नगर निगम द्वारा निर्णय लिया गया है कि एजेंसी को पेमेंट तभी मिलेगी, जब संबंधित वार्ड के निगम पार्षद तथा संबंधित गली के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा संतोषजनक रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी कि उनकी गली या वार्ड के सीवरेज की सफाई सही तरीके से की गई है। नगर निगम के चीफ अकाऊंट ऑफिसर और डिप्टी डायरेक्टर ऑडिट को निर्देश दिए गए हैं कि वे संतोषजनक रिपोर्ट के बिना कोई भी पेमेंट नहीं करेंगे। इन आदेशों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करनी अनिवार्य है।
‘‘निगम पार्षद और संबंधित गली के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संतोषजनक रिपोर्ट प्राप्त होने उपरान्त ही सीवरेज सफाई कार्य करने वाली एजेंसी को पेमेंट की जाएगी।’’ –यशपाल यादव, आयुक्त नगर निगम गुरूग्राम