नई दिल्ली। एक औरत होने के बावजूद आनंदीबेन पटेल ने ऐसा बयान दिया, इसलिए मुझे ये सफ़ाई देनी पड़ रही है. मेरे लिए ये दुख की बात है कि मोदी के शादीशुदा होने के बावजूद लोग ऐसे बयान दे रहे हैं.
ये कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन का. जसोदाबेन, आनंदीबेन पटेल के उस बयान से दुखी हैं जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के अविवाहित होने की बात कही थी.
गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश की मौजूदा राज्यपाल आनंदीबेन ने एक कार्यक्रम में कहा था, नरेंद्रभाई ने शादी नहीं की है लेकिन वो औरतों और बच्चों का दर्द समझते हैं.इस बयान से जसोदाबेन और उनके परिवार के लोग बेहद ख़फ़ा हैं. जसोदाबेन ने कहा, सबको पता है कि नरेंद्र मोदी की शादी हुई थी फिर भी ये लोग झूठ फैला रहे हैं. वे मेरे राम हैं. उन्होंने मुझे पत्नी रूप में पूरी दुनिया के सामने स्वीकार किया है.
जसोदाबेन के भाई अशोक मोदी ने कहा,लोगों को राजनीति के लिए नरेंद्र मोदी और जसोदाबेन के बारे में झूठ नहीं फैलाना चाहिए.