शहर में बंदरों को पकड़ने का ठेका छूटा , गार्गी एनिमल केयर को मिला काम

Font Size

गुरूग्राम, 12 जून। नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में नागरिकों को आवारा बन्दरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा कार्य अलॉट कर दिया गया है। गार्गी एनीमल केयर एंड कंट्रोल सर्विस प्रोवाईडर फर्म की टीम शहर से आवारा बन्दरों को मानवीय तरीके से पकड़ेगी तथा वन्य प्राणी विभाग की देख-रेख में वन्य प्राणी अभ्यारण में छोड़ेगी।
टीम द्वारा नगर निगम गुरूग्राम के क्षेत्र में आवारा बन्दरों को मानवीय तरीके से पकडक़र उनकी स्वास्थ्य जांच करवाने उपरान्त वन्य प्राणी अधिकारियों और निगम अधिकारियों की देख-रेख में निर्धारित स्थल पर छोड़ा जाएगा। इस पूरे कार्य की वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी भी करवाई जाएगी। बंदरों को पकडऩे वाली फर्म एक शिकायत केन्द्र की भी स्थापना करेगी, जहां पर नागरिक बंदरों से संबंधित शिकायत कर पाएंगे। बंदर पकड़ते समय पशु क्रूरता अधिनियम व इस संदर्भ में समय-समय पर सरकार द्वारा जारी नियमों एवं हिदायतों की पूर्णत: पालना की जाएगी। पकड़े गए बंदरों के लिए खाने-पीने का उचित एवं आवश्यक प्रबंध किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से नागरिकों द्वारा बंदरों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की जा रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम द्वारा बंदरों को पकडऩे संबंधी कार्य अलॉट किया गया है।

You cannot copy content of this page