पूर्व मंत्री कपिल मिश्र ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
मिश्र का दावा , विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल की उपस्थिति 10% से भी कम है, वेतन काटने की मांग
हाई कोर्ट में मंगलवार को हो सकती है सुनवाई
नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्र ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने कहा है की अरविन्द केजरीवाल विधान्सभा की बैठकों से गायब रहते हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने विधायक कपिल मिश्रा की उस याचिका को सुवाई के लिए स्वीकार कर लिया है.
उक्त याचिका में कपिल मिश्र ने विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हाजिरी कम होने का मामला उठाया है। कपिल मिश्रा ने इस याचिका में दावा किया है कि विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल की उपस्थिति 10% से भी कम है। संकेत है कि हाई कोर्ट में इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है।
कपिल मिश्रा ने अपनी याचिका के माध्यम से मांग की है कि सदन में ना आने के लिए केजरीवाल का वेतन काटा जाए।कपिल मिश्रा ने कोर्ट से मांग की है कि ‘दिल्ली उच्च न्यायालय को मुख्यमंत्री को निर्देश देना चाहिए कि वो दिल्ली विधानसभा सत्र में भाग लें। यह्नातक कहा गया है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि मुख्यमंत्री सत्र में भाग ले रहे हैं, विधानसभा के अध्यक्ष और लेफ्टिनेंट गवर्नर को भी कोर्ट द्वारा निर्देश दिया जाना चाहिए।
श्री मिश्र ने अपने ट्विटर के माध्यमसे भी कहा है कि ‘असेंबली में सीएम की उपस्थिति 10% से कम है। उन्होंने ध्यान दिलाया कि अभी पूर्ण राज्य के लिए दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र चल रहा है लेकिन मुख्यमंत्री सदन में नहीं आए। उन्होंने खुलासा किया कि सीलिंग के मामले पर विचार के लिए बुलाये गए सत्र में भी वे आखिरी दिन आए और केवल 2 घंटे के लिए। उनका कहना है कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों के वोट का अपमान कर रहे है। इस लिए उन्होंने उनके असेंबली में भाग नहीं लेने के लिए उनका वेतन काटने की मांग की है.