Font Size
-सम्मान समारोह में बच्चों को सम्मानित किया
-राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने 21 लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा की
-तपती गर्मी में भी कुम्हार समाज के हजारों लोग शामिल हुए
प्रवीन कुमार
हिसार । हिसार के सेक्टर 14 स्थित कुम्हार महासभा द्वारा कुम्हार छात्रावास में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस तपती गर्मी मे कुम्हार समाज के लोगों जिनमें महिलाओं तथा स्कूली बच्चों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य कुमारी सैलजा ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्ष कुम्हार सभा के प्रधान शेर सिंह ने की। इस दौरान बरवाला के पूर्व विधायक राम निवास घोडेला व एचपीएससी के पूर्व मैम्बर जगननाथ अति विशिष्ठ अतिथि थे जबकि, उकलाना के पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग समाज सेवी विनोद सोखल ने भी अपने विचार प्रकट किए।
कुम्हार महासभा के महासचिव कृष्ण गंगवा ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर राज्य सभा सदस्य कुमारी सैलजा ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया और सभा को 21 लाख रुपये देने की घोषणा की।
कुम्हार महासभा के प्रधान शेर सिंह ने मौके पर पहुचे विशिष्ठ अतिथियों तथा कुम्हार समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया। कुमारी सैलजा ने कहा कि कुम्हार समाज के लोग बडे मेहतनकश है और अपनी मेहनत के दम पर काम करके समाज में आगे बढ रहे है और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवा कर उन्हें देश का सभ्य नागरिक बना रहे है। उन्होंने कहा कि कुम्हार समाज के लोगों ने एक मजबूत नीव रखी है और आज भी उस नीव को मजबूत करके अपने आप को आगे बढा रहे है। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि समाज की एकता को मजबूत रखे और सामाजिक कार्यो में आगे बढ कर हिस्सा ले तभी आप भविष्य में तरक्की कर सकते है। इसी दौरान समाज सेवी विनोद सोखल ने शिक्षण संस्थान को दो लाख रुपये देने की घोषणा की और साथ ही अव्वल आने वाले बच्चों को 1100-1100 रुपये देने की घोषण की।
वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल ने मागलिक अभिनंदन किया व समाज की मांग मुख्य अतिथि के सामने रखी तथा सभा को संबोधित करते हुए समाज में फैली बुराईयों दहेज हत्या, दहेज प्रथा, भुण हत्या,नशा खोरी, मृत्यु भोज जैसी सामाजिक बुराईयो को छोडने का आह्वान किया व खोवाल ने कुम्हार शिक्षण संस्थान को सहयोग राशि देने वालो का संस्था की और से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा.अजय चौधरी, प्राचार्य पीडी वर्मा, प्रधान शेर सिंह, महासचिव कृष्ण गगवा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश बगला, वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल, शैलेश वर्मा, सत्यनारायण चावलिया, कृष्ण आईतान, घडसी राम, प्रवीन कुमार, एसडीओ धर्मपाल, नागर मल गुरी, डा. मिश्री लाल, रामचंद्र गगवा, संजीत रानोलिया, रमेश टाक भिवानी, मामन राम चेयरमैन, बनवारी लाल, भगवान दास गंगवा, रामफल जलंधरा, जगवान गंगवा, दिलबाग