एस टी एफ हरियाणा को मिली बड़ी सफलता : 50 हजार का इनामी मोस्ट वांटेड मनोज गिरफ्तार

Font Size

एस टी ऍफ़ टीम ने गुप्त सूचना पर झज्जर क्षेत्र से किया गिरफ्तार

गुरुग्राम : हरियाणा सरकार द्वारा गठित एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोस्टवांटेड 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश मनोज पुत्र अनिल निवासी गांव दुबलधन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पकड़े गए इनामी बदमाश के कब्जे से मौका पर एक देशी पिस्तौल भी बरामद किया गया है । एसटीएफ टीम गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ कई मामलों में अतिवांछित बदमाश को गिरफ्तार कर चुकी है.

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार द्वारा संगठित अपराधों की रोकथाम करने तथा अपराधियों की धर पकड़ के उद्देश्य का संज्ञान लेते हुए आईजी सौरभ सिंह व डीआईजी बी सतीश बालन के नेतृत्व में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) हरियाणा का गठन किया गया।

गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ रविन्द्र कुमार के अनुसार आईजी सौरभ सिंह व डीआईजी बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार एसटीएफ की  झज्जर जिला में तैनात टीम के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विशेष रुप से अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए गठित की गई एसटीएफ हरियाणा की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर एक बदमाश को अवैध हथियार सहित काबू किया । उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही मनोज कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ की एक टीम झज्जर क्षेत्र में ख़ुफ़िया तौर पर तैनात थी । पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अनेक मामलों में अतिवांछित 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश मनोज पुत्र अनिल निवासी गांव दुबलधन हथियार लिए हुए किसी अन्य वारदात की फिराक में झज्जर कोसली रोड पर स्थित बस अड्डा गांव रईया के पास खड़ा है ।

इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्परता से मौका पर पहुंची तो बस अड्डा रईया के पास एक युवक खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम को देख कर उक्त व्यक्ति सन्देजनक हालात में तेज कदमों से चलते हुए भागने की कोशिश करने लगा । टीम द्वारा शक के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए युवक को दबोच लिया गया । पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम मनोज पुत्र अनिल निवासी गांव दुबलधन जिला झज्जर बतलाया। पकड़े गए आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके के कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया । पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना झज्जर में मामला दर्ज किया गया।

  उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मनोज पुत्र अनिल थाना बेरी में दर्ज मुकदमा नंबर 415 दिनांक 07-10-2017 में झज्जर पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी है । उस पर पुलिस द्वारा 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था । उन्होंने बताया कि पकड़े गए अति वांछित बदमाश ने अपने ही गांव में जान से मारने की नियत से गोली चलाकर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अतिरिक्त पकड़े गए उपरोक्त अति वांछित बदमाश के खिलाफ थाना बेरी में ही अवैध हथियार के साथ पकड़े जाने पर शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा नंबर 292 दिनांक 02 अगस्त 2017 भी अंकित किया गया था ।

पकड़े गए इस मोस्टवांटेड इनामी बदमाश के खिलाफ थाना झज्जर की टीम द्वारा आगामी कार्रवाई की  जा रही है। पकड़े गए बदमाश को अदालत झज्जर में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया .

You cannot copy content of this page