जनता ने मौका दिया तो मेवात में ड्राईविंग स्कूल खुलवान का काम करूंगा: मामन खां इंजिनियर

Font Size
 
 
यूनुस अलवी
 
मेवात : क्षेत्र की जनता ने उन्हें हमेशा अपना प्यार व सहयोग देने का काम किया है। इस बार क्षेत्र के लोगों की दुआओं के साथ उनका विधानसभा पहुंचना लगभग तय है। विधानसभा पहुंचते ही मेवात के ड्राईवर भाईयों के लिए मेवात में ड्राईविंग स्कूल खुलवाने के साथ-साथ मेवात में ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने का काम किया जाएगा। जिससे मेवात के उन युवाओं को रोजगार मिल सके जो कई वर्षों से ड्राईवरी लाईन में अपना रोजगार तलाश रहे हैं। उक्त बातें मेवात के वरिष्ट नेता मामन खान इंजीनियर ने अपने जन-जागरण अभियान के दोरान क्षेत्र की जनता से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जानते हुए कही। मामन खान को दर्जन भर गावों के ड्राईवरों ने लाईसेंस ना बनने की शिकायत की तो मामन खान ने उन्हें भरोसा दिलाया कि आप लोगों के सहयोग और दुआओं से अल्लाह पाक ने उन्हें विधानसभा भेजा तो विधायक बनते ही मेवात में लाईसेंस बनवाने का कार्य तुरन्त प्रभाव से कराया जाएगा। जिससे आप लोगों की वर्षों पुरानी समस्या का हल कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज मेवात के युवाओं को रोजगार नही मिल पा रहा है और मेवात की जनता रोजगार के लिए भटक रही है। मामन खान ने कहा कि मेवात में अधिकतर लोग ड्राईवरी लाईन से जुडे हुए हैं,लेकिन उनके लाईसेंस ना बनने के कारण उन्हें घर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मेवात की जनता ने तो यहां के नेताओं को विधायक बनाकर अपना फर्ज अदा किया है,लेकिन यहां के नेताओं ने विधायक बनकर मेवात की जनता को भूलकर उनके साथ नाईंसाफी करने का काम किया है। उन्होंने कभी विधायक बनकर नही सोचा की जिस जनता ने उन्हे वोट देकर विधानसभा भेजा है उनका भी हक्क बनता है कि वो भी उनकी समस्याओं का समाधान करें। मामन खान ने कहा कि आप लोगों की सेवा करना उनका पहला उददेश्य है। वो पिछले दो दशकों से आप लोगों की एक चोकीदार बनकर सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि वो क्षेत्र के लोगों को बताऐं कि विधायक बनकर जनता की सेवा किस तरह की जाती है ,अगर वो विधायक बने तो क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं का घर बैठे ही समाधान होता देखेंगे। उन्होंने कहा कि मामन खान राजनीति करने नही बल्कि जनता की सेवा करने राजनीति में आए हैं। वो जनता का दर्द दिल में लेकर आज क्षेत्र में घूम रहे हैं और जो दर्द उनके दिल में है वो उसे ब्ंया नही कर सकते। आज मेवात की जनता अपनी मूलभुत समस्याओं के लिए लगातार जुझ रही है और मेवात के विधायक एैस की जिन्दगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी हो या सर्दी वो विधायक बने तो जनता के बीच में ही रहकर जनता की समस्याओं को सुलझाने का काम करेंगे। मामन खान ने कहा कि अब जनता जान चुकी है कि चुनावों के समय गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले नेता विधायक बनकर पांच साल आराम से गुजारते हैं और जब चुनाव आता है तो गोत्र-पाल का नारा देकर लोगों को भावुक करने का काम कर उल्लु बनाते हैं। लेकिन अब जनता बदलाव लाना चहाती है और मेवात का विकास और युवाओं को रोजगार दिलाना चहाती है। जिससे आने वाले समय में क्षेत्र के अन्दर बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
फोटो केप्शन। अपने जन-जागरण अभियान के दोरान क्षेत्र की जनता के बीच मामन खान।

You cannot copy content of this page