झारखण्ड लोक सेवा आयोग / झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन (Jharkhand Public Service Commission – JPSC) ने Combined Civil Services Examination 2016 के तहत एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, पुलिस सर्विस, फाइनेंस सर्विस सहित विभिन्न 326 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 28 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण : कुल पद 326
क्र.सं. पद रिक्तियां
1 एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज 143 पद
2 फाइनेंस सर्विसेज 104 पद
3 एजुकेशन सर्विसेज 36 पद
4 कोआपरेटिव सर्विसेज 9 पद
5 सोशल सिक्यूरिटी सर्विसेज 3 पद
6 इनफार्मेशन सर्विसेज 7 पद
7 पुलिस सर्विसेज 6 पद
8 प्लानिंग सर्विसेज 18 पद
शैक्षणिक योग्यता:
झारखण्ड लोक सेवा आयोग / झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन (Jharkhand Public Service Commission – JPSC) ने Combined Civil Services Examination 2016 के तहत एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, पुलिस सर्विस, फाइनेंस सर्विस सहित विभिन्न 326 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा:
क्र.सं. वर्ग अधिकतम आयु
1 सामान्य (General) 35
2 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 37
3 अत्यंत पिछड़ा वर्ग (MBC) 37
4 अनुसूचित जाति (पुरुष व महिला) 40
5 अनुसूचित जनजाति (पुरुष व महिला) 40
6 महिला ((General/ OBC/ MBC)) 38
वेतनमान:
झारखण्ड लोक सेवा आयोग / झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन (Jharkhand Public Service Commission – JPSC) में इन पदों पर भर्ती के बाद रुपये 9300- 34800/- (ग्रेड पे 4800- 5400/-) वेतन प्रतिमाह दिए जाएंगे.
आवेदन शुल्क :
क्र.सं. वर्ग अधिकतम आयु
1 सामान्य (General) रुपये 600/-
2 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) रुपये 600/-
3 अत्यंत पिछड़ा वर्ग (MBC) रुपये 600/-
4 अनुसूचित जाति रुपये 150/-
5 अनुसूचित जनजाति रुपये 150/-
ऐसे करें आवेदन:
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी JPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर लॉग इन कर 28 अक्टूबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.