इंजीनियरिंग विंग से जुड़े अधिकारी जनता के बीच जाएँ : मधु आजाद

Font Size

गुरूग्राम, 3 अप्रैल। मेयर  मधु आजाद ने कहा कि इंजीनियरिंग विंग से जुड़े अधिकारी विशेषकर कार्यकारी अभियंता अपने सहायक अभियंताओं तथा कनिष्ठ अभियंताओं के साथ जनता के बीच जाएं और उनकी शिकायतों को सुनकर उनके समाधान को प्राथमिकता दें।
 

   उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी समय-समय पर शहर का दौरा करेंगी और चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने सहित जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनेंगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम जनसामान्य से जुड़ा हुआ है। ऐसे में जनसामान्य को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाना हम सभी का दायित्व बनता है। सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करें। विकास कार्यों में तेजी लाएं, ताकि जल्द से जल्द जनता को लाभ मिल सके तथा विकास कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि नगर निगम पार्षद जनता के चुने हुए नुमाईंदे हैं और अगर कोई पार्षद उनके वार्ड में जनहित से जुड़े कार्यों के बारे में कहता है, तो उनके कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर करवाएं। 

    इस मौके पर कार्यकारी अभियंता राव भोपाल सिंह, धर्मसिंह, आनन्द सिंह राठी, ललित जिंदल, सौरभ नैन एवं अजय निराला सहित सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page