शहीदी दिवस पर पूर्व डीजीपी शील मधुर ने मेक इंडिया स्ट्रांग वेवसाइट लॉन्च की

Font Size

सामान्य जन दे सकेंगे अपना सुझाव, विचार और प्रतिक्रिया 

गुरुग्राम । हरियाणा के पूर्व डीजीपी विजिलेंस, शील मधुर के नेतृत्व में सेक्टर 28 गुरुग्राम में शहीदी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित दर्जनों गणमान्य लोगों ने शहीद सरदार भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शाहिद सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया। शहिद दिवस पर शहीद भगत सिंह के दूरदर्शी दर्शन को ध्यान में रखते हुए पूर्व डीजीपी ने www.makeindiastrong.com नाम से एक नेशनल वेबसाइट लांच की।

इसके माध्यम से देश को मजबूत बनाने वाले विभिन्न विषयों पर सामान्य नागरिक अपने विचार, सुझाव एवं प्रतिक्रिया देने के लिये जुड़ सकेंगे। शील मधुर ने देशवासियों से बड़ी संख्या में makeindiastrong.com की पहल से जुड़ने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए शहीद भगत सिंह की कुर्बानी को आधुनिक भारत के लोगों के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि देश उनका सदा ऋणी रहेगा। उनके विचारों की चर्चा करते हुए पूर्व डी जी पी ने युवाओं से उनका अनुकरन करने का आह्वान किया। उनका कहना था कि शहीदों का सपना केवल देश को आजाद करने का ही नही था बल्कि आजादी के बाद देश का कैसा स्वरूप होना चाहिए यह भी उनकी डायरी से पता चलता है। 

हमारा देश कैसे मजबूत हो इस पर गम्भीरता से सोचने की जरूरत है। उस दिशा में हमें मिल कर काम करने की जरूरत है। चाहे वह रोजगार की संभावना पैदा करने की बात हो या फिर शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सामान्य जन के लिए काम करने की बात  हर क्षेत्र में सम्मिलन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर हम विश्व में आगे बढ़ना चाहते हैं तो हम सबको अपनी विशेषज्ञता के अनुसार संबंधित क्षेत्र में अपना योगदान देना होगा। युवा, बुजुर्ग, सेवानिवृत्त, महिला पुरुष और बच्चे सभी देश के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है।

इस अवसर पर पूर्व डी जी पी शील मधुर के अलावा,  ओ के मिश्रा, बी एन लाल, डॉ के के सिंह, विक्रम, अरुण द्विवेदी, अंसुल जैन, महाबीर सिंह, मुकेश कुमार एवं विकेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। 

You cannot copy content of this page