नई दिल्ली : गुरुबार को कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने किसानों की सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार सेना के खून की दलाली कर रही है. सेना ने जम्मू कश्मीर में अपना खून दिया है और मोदी सरकार उसके पीछ है. उन्होंने भाजपा नीत सरकार को सेना की वेतन वृद्धि करने को कहा. उन्होंने सीधे सीधे वर्तमान केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया. इससे भाजपा व कांग्रेस के बीच वक युद्ध तेज होने के आसार हैं.
लगता है कांग्रेस के युवा नेता सेना की ओर से की गयी सर्जिकल स्ट्राइक से देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बढ़ते कद से परेशान होकर अब अनाप शनाप आरोप लगाने लगे हैं . इसकी स्पष्ट बानगी गुरुवार को किसान रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के अटपटे भाषण में देखने को मिली. उन्होंने तीखे अंदाज में मोदी सरकार पर हमला बोला और सीधा आरोप लगाया कि “ आप कर क्या रहे हो. आप यानि(मोदी सरकार ) खून की दलाली कर रहे हो. सेना ने जम्मू कश्मीर में अपना खून बहाया और सरकार उनकी खून के पीछे है. जिन्होंने कश्मीर में खून दिया है, सेना ने अपना खून बहाया है. आप सेना के खून के पीछे हो. आप खून की दलाली कर रहे हो. आप अपना काम करिए. जिसने सर्जिकल स्ट्राइक कर अपना खून बहाया है आप उन्हें पैसे बढ़ा कर दीजिये. आपको जिसके लिए जनता ने चुना है आप अपना काम नहीं कर रहे हो, आप किसान के लिए काम करिए ”
इन शब्दों से एक बार फिर भाजपा व कांग्रेस के बीच वाक युध तेज हो चला है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि कांग्रेस जों दशकों से दलाली में ही विश्वास करती रही उन्हें इसके अलावा कुछ दिखाई नहीं दे सकता है. कोहली ने कहा कि बोफोर्स, कोमन वेल्थ, कोयला, टेलीफोन स्पेक्ट्रम सहित घोटालों कि लम्बी फेहरिस्त है जो कांग्रेस के ज़माने की देन है. वे हमेशा दलालों से ही घिरे रहे हैं. इसलिए उनका नजरिया इससे बाहर नही जा सकता.