मुख्यमंत्री के नाम गऊ संवर्धन का ज्ञापन
गुरुग्राम। देश भर में गौस्वंर्धन एवं गौवंश आधारित कृषि अनुसंधान के लिए चल रही गऊ-ग्राम स्वराज यात्रा बुधवार को गुरुग्राम पहुंची। गऊ-ग्राम स्वराज यात्रा 2 अक्टूबरको राजघाट दिल्ली से सन्त गोपालदास की अध्यक्षता में फरीदाबाद, पलवल, होडल, मेवात से होती हुई बुधवार को गुरुग्राम पहुंची। मिनी सचिवालय गुरुग्राम में जिलाराजस्व अधिकारी सतीश यादव को मुख्यमंत्री के नाम गौस्वंर्धन एवं गौवंश आधारित कृषि अनुसंधान के लिए अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
गौरक्षादल के मुख्य सरंक्षककुलदीप जांघू ने बताया कि भाई राजीव दीक्षित स्वदेशी मंच, गौरक्षादल हरियाणा के सहयोग से सैकड़ों गौभक्त यात्रा में शामिल होकर बस स्टैंड के सामने श्री गुडगाँव सभागौशाला में पहुंची। यात्रा का गौशाला से समिति राजपाल, प्रदीप कटारिया, मनोज यादव, कमल, बिट्टू ने स्वागत किया।
सन्त गोपालदास ने गौभक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य में सरकार से गोचर भूमि के सरंक्षण के लिए कानून बनवाकर गोचरभूमि पर हो रहे अतिक्रमण को बंद करवाया जायेगा, पलवल जिला में माडकोल गांव में पंचायत के सहयोग से 23 एकड़ गोचर भूमि को मुक्त कराया है। जिसका उपयोगगौसंवर्धन एवं गौचारे में ही किया जायेगा।
पँचगव्य चिकित्सा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाये। बेसहारा गौवंश को गौशालाओं में भेजा जाए तथा पॉलीथिन इस्तेमाल परकड़ी कार्यवाही की जाये, जिससे पॉलीथिन सड़कों पर ना बिखरे तथा दूध निकाल सड़कों पर गौवंश छोड़ने वाले गौपालकों के खिलाफ कठोर क़ानूनी कार्यवाही की जाये। गऊ-ग्राम स्वराज यात्रा में अमित शर्मा, मनीष यादव, सुरेंद्र यादव, हरीश वर्मा, सुरेंद्र शर्मा, धर्मपाल मलिक, संदीप वालिया, दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधार्थी हर्षदेव तोमर,मीनाक्षी सक्सेना, निर्मला पांडेय, मुकेश पलवल, हरीश वर्मा, नरेंद्र, सुरेंद्र जांगड़ा, अजित हुड्डा, इंदल शाक्या, सुरेश मलिक, धर्मबीर मलिक, श्यामलाल, श्यामसुंदर, कुलदीप,विनोद, राजेश, विजय गुलाटी आदि सैकड़ों गौभक्त शामिल थे।