गुरुग्राम : अनिल यादव ACP सदर को गूगल अलर्ट के माध्यम से एक सूचना मिली कि देहव्यापार में लिप्त एक गिरोह के लोग सक्रिय हैं। ये गिरोह सोशल मीडिया व इन्टरनेट के माध्यम से लोगो को लड़कियां सप्लाई करने बारे बताते थे तथा डिमांड पर सोहना रोड पर स्थित एक होटल में लड़की सप्लाई करते हैं। इस सूचना पर ACP सदर गुडगाँव ने अपनी पहचान छुपाते हुए संचार/सोशल मीडिया पर दी गए मोबाइल नंबर के माध्यम से इस गिरोह से संपर्क किया। यह गिरोह काफी शातिर था तथा वो सिर्फ whatsapp पर ही संपर्क कर रहे थे। संपर्क करने पर इन्होने whatsapp द्वारा कई लड़कियों के फोटो भेजे तथा पसंद करने व सौदा तय होने पर इस गिरोह के 2 दलाल व एक लड़की पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गए। इनको आज दिनांक 04-10-2016 को सांय सोहना रोड से काबू किया जिन्होंने अपना नाम व पता निम्न प्रकार बतलाया:-
1. विजय विश्वास निवासी दिनेशपुर जिला रुद्रपुर उत्तराखंड।
2. प्रदीप कुमार निवासी खाकामपुर जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश।
इनके विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम व Immoral Trafficking Act के तहत थाना सदर गुडगाँव में मुकदमा दर्ज करके लड़की सहित उपरोक्त दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ पर इन्होने बतलाया की ये लोग काफी दिनों से इस धंधे में लिप्त हैं तथा कई लडकियां भी इनके संपर्क में हैं जिनसे ये लोग इस धंधे को अंजाम दे रहे थे। ग्राहक की डिमांड पर 4 व 5 Star होटल्स में ये लोग लड़कियां सप्लाई करते थे तथा इसके बदले मोटी रकम वसूलते थे। इनसे पूछताछ जारी