भारत और इजरायल के बीच किन क्षेत्रों में समझौते हुए ?

Font Size
पत्र सूचना कार्यालय 
भारत सरकार
प्रधानमंत्री कार्यालय 

15-जनवरी-2018 14:40 IST
इजराइल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा (15 जनवरी, 2018) के दौरान हस्‍ता‍क्षरित सहमति पत्रों(एमओयू)/समझौतों की सूची 

 

क्रं.सं. एमओयू /समझौता / आशय पत्र (एलओआई) आदान-प्रदान इनके द्वारा
    भारतीय पक्ष इजराइली पक्ष
1 भारत एवं इजराइल के बीच साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर एमओयू श्री विजय गोखले,सचिव (ईआर) श्री युवाल रोटेम, महानिदेशक,एमओएफए, इजराइल सरकार 
2 तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय के बीच एमओयू श्री विजय गोखले,सचिव (ईआर) श्री डेनियल कारमॉन, भारत में इजराइल के राजदूत
3 हवाई परिवहन समझौते में संशोधनों पर भारत और इजराइल के बीच प्रोटोकॉल श्री राजीव नयन चौबे,सचिव,नागरिक उड्डयन श्री डेनियल कारमॉन, भारत में इजराइल के राजदूत
4 भारत एवं इजराइल के बीच फिल्‍म-सह-उत्‍पादन पर समझौता  श्री एन.के. सिन्‍हा,सचिव,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय श्री डेनियल कारमॉन, भारत में इजराइल के राजदूत
5 होम्योपैथिक औषधियों से जुड़े  अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए आयुष मंत्रालय की केन्‍द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद और एकीकृत पूरक चिकित्सा केंद्र, शारे जेडेक मेडिकल सेंटर के बीच एमओयू वैद्य राजेश कोटेचा,सचिव,आयुष मंत्रालय श्री डेनियल कारमॉन, भारत में इजराइल के राजदूत
6 अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं  प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी) और टेक्नियन- इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच एमओयू डॉ. वी.के. दधवाल,निदेशक,आईआईएसटी श्री डेनियल कारमॉन, भारत में इजराइल के राजदूत
7 इन्‍वेस्‍ट इंडिया और इन्‍वेस्‍ट इन इजराइल के बीच आशय ज्ञापन श्री दीपक बागला, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ,इन्‍वेस्‍ट इंडिया श्री डेनियल कारमॉन, भारत में इजराइल के राजदूत
8 मेटल-एयर बैटरियों के क्षेत्र में सहयोग के लिए आईओसीएल और फिनर्जी लिमिटेड के बीच आशय पत्र श्री संजीव सिंह,चेयरमैन,आईओसीएल श्री डेनियल कारमॉन, भारत में इजराइल के राजदूत
9 संकेंद्रित सौर तापीय प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सहयोग के लिए आईओसीएल और येदा रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के बीच आशय पत्र  श्री संजीव सिंह,चेयरमैन,आईओसीएल श्री डेनियल कारमॉन, भारत में इजराइल के राजदूत

 

***

You cannot copy content of this page