नई दिल्ली। तीन तलाक को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष की तकरार समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी इस बिल के जरिए मुस्लिम महिलाओं को आकर्षित करने के प्रयास में है तो दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां इसमें संशोधन के जरिए रोड़ा अटकाने की कोशिश में है.
उल्लेखनीय है कि तीन तलाक बिल लोकसभा में सात घंटे की बहस के बाद पास हो चुका है। सरकार के पास लोकसभा में पूर्ण बहुमत है इसलिए उसे वहां तो बिल पास हो गया लेकिन राज्यसभा में इसे पास कराने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. इस बिल को लेकर सबसे ज्यादा रोड़े कांग्रेस पार्टी ही अटका रही है। कांग्रेस परेशान है कि उसका पारम्परिक वोट बैंक उसके हाथ से न निकल जाए. इसलिए वह इस बिल को टलवाने का प्रयास में है. राज्यसभा में सरकार को मत नहीं है इसलिए तय माना जा रहा है कि तीन तलाक बिल सलेक्ट कमेटी को विचार के लिए भेजा जा सकता है.