रेल की पुरानी पटरियों को बदलने में प्रतिमाह एक हजार करोड़ रु. खर्च : पीयूष गोयल

Font Size

नई दिल्ली : केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेल मंत्रालय तेज रफ्तार के साथ रेलवे सुरक्षा को पुख्ता करने पर काम कर रहा है. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि वर्ष 2017 रेलवे व्यवस्था में बड़े बदलाव के लिए विशेष वर्ष रहा. इस वर्ष ट्रेनों व स्टेशनों पर CCTV लगाने काम शुरू किया गया और उम्मीद है कि 2020 तक पूर्ण विद्युतीकरणकी योजना पूरी हो जायेगी. उनके अनुसार पुरानी पटरियों को बदलने के लिए प्रतिमाह एक हजार करोड़ खर्च किया जा रहा है.

श्री गोयल ने  अपने ट्वीट में जानकारी दिया है कि रेल में यूरोपीय सुरक्षा प्रणाली लगाने के लिए 12000 करोड़ खर्च ला प्रावधान किया गया है. इसके आलवा इसी वर्ष मानवरहित रेलवे फाटक को पूरी तरह समाप्त करने जैसे निर्णय भी लिये गये जो सुरक्षा के लिहाज से अतिमहत्वपूर्ण हैं. उन्होंने एक राष्ट्रीय अखबार में 2017 कि समीक्षा रिपोर्ट को भी अपने ट्वीट का हिस्सा बनाया है.  

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page