चण्डीगढ़, 28 दिसंबर : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम (सी.जी.आर.एफ.) द्वारा उपभोक्ताओं की सुनवाई के लिए 29 दिसम्बर को सुबह 11:30 बजे दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम परिसर, हेतरी हाउस, आई.डी.सी.एरिया, नजदीक सैैक्टर-14, महरौली रोड, गुरूग्राम में बैठक आयोजित की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि सी.जी.आर.एफ, द्वारा आयोजित इस बैठक में सभी तरह की शिकायतों जैसे बिलिंग समस्या, वोल्टेज शिकायत, मीटरों से सम्बन्धित शिकायतें, बिजली आपूर्ति कटवाने व पुन: जुड़वाने संबन्धी, बिजली आपूर्ति में बाधाएं व बंद होना, दक्षता, सुरक्षा, विश्वसनीयता, हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के आदेशों की अनुपालना न करने संबन्धी मामलों को शामिल कर उन पर सुनवाई की जाएगी। यद्यपि फोरम द्वारा बिजली की चोरी व उसके अनाधिकृत उपयोग, दुर्घटनाओं व जांच संबन्धी मामलों को शामिल नहीं किया जाएगा।
उपभोक्ताओं को फोरम में जाने से पूर्व ये सुनिश्चित करना होगा कि उसी मामले पर किसी अन्य न्यायालय में मामला लम्बित न हो। उपभोक्ता को शिकायत का विस्तृत विवरण सत्यापित शपथ-पत्र के साथ देना होगा। प्रार्थी द्वारा किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
गुरुग्राम में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई आज
Font Size