Font Size
: दूसरी घटना में सडक हादसे में एक मदरसा के छात्र की मौत हो गईं
यूनुस अलवी
मेवात : गांव सिंगार में गाय को हादसे से बचाने के चक्कर में एलपी ट्रक के गडढे में गिरने से दो सगे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी घटना नेहदा गांव की है जहां इसलामी मदरसा में कुरान हिफ्ज करने वाले छात्र की ट्रेक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर तीनों को पोस्टपोर्टम के लिए मांडीखेडा के अल-आफिया अस्पातल भेज दिया है। दोनो घटना पुन्हाना उपमंडल के गांव सिंगार और नहेदा की है। मरने वाले बेहद गरीब परिवार से हैं लोगो ने सरकार से उनके परिवार को सहायता करने की मांग की है।
गांव सिंगार निवासी सुलेमान, बसरूदीन और पूर्व सरपंच हनीफ ने बताया कि उनके गांव के 34 वर्षिय रति खां और 30 वर्षिय अरशद दोनो सगे भाई है। रतिखां ट्रक ड्राईवर है जबकि अरशद अपने बडे भाई के साथ कंडेटर है। रति खां और अरशद बृहस्पतिवार की देर शाम एलपी ट्रक से गांव आऐ थे। जब वे अपने गांव सिंगार में नई मौड के पास पहंचे तो अचानक एक गाय सडक क्रोस करने लगी। रतिखां ने गाय कोबचाने का प्रयास किया लेकिन सडक के किनारे गंदे नाले में एलपी ट्रक जा गिरा जिससे ट्रक पलट गया और दोनों की मौके पर हीं मौत हो गई। उनका कहना है रतिखां और अरशद के पांच-पांच बच्चे हैं जिनमें रतिखां का सबसे बडा लडका 10 वर्ष का तो छोटा बच्चे 2 वर्ष का है वहीं अरशद का बडा लडका 8 साल का है और सबसे छोटा 6 महिने का है। दोनो की मौत से गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने मृतक के परिवारों को अर्थिक मदद की मांग की है।
वहीं दूसरी घटना नई-नेहदा गांव के नजदीक पुल के पास घटी जहां गांव नहेदा निवासी 19 वर्षीय शाहिद खान की बाईक में ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। शाहिद नहेदा गांव का रहने वाला है जो नई गांव के एक इसलामी मदरसा में कुरान शरीफ हिफ्ज कर रहा था। वह बृहस्पतिवर की देर शाम मदरसा से अपने गांंव नहेदा जा रहा था। अचानक सामने से आ रहे ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी और उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक शाहिद तीन भई जिनमें सबसे बडा भाई अपाहिज हैं वहीं दूसरा छोटा है। घर में कमाने वाला भी कोई नहीं है। गांव नेहदा के इकबाल सरपचं और अलिया पूर्व सरपंच से सरकार से मृतक के परिवार की मदद करने की गुहार लगाई है।