ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत गुरुग्राम में भी सभी प्रकार के निर्माण एवं तोडफ़ोड़ पर प्रतिबन्ध

Font Size

ग्रैप नियमों की पालना गंभीरता से की जाए सुनिश्चित-निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग

– निगमायुक्त ने शनिवार को अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दिए स्पष्ट निर्देश-सभी प्रकार की सीएंडडी गतिविधियों पर लगी रोक की दृढ़ता से हो पालना

– क्षेत्र में लगातार निगरानी करते हुए उल्लंघनकर्ताओं पर की जाएगी नियमानुसार कड़ी कार्रवाई

गुरुग्राम, 16 नवंबर। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है। इसके तहत सभी प्रकार की निर्माण एवं तोडफ़ोड़ अर्थात सीएंडडी गतिविधियों पर रोक लगाई हुई है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में इसकी दृढ़ता से पालना हो तथा लगातार निगरानी करते हुए उल्लंघनकर्ताओं पर नियमानुसार कार्रवाई करें।

उक्त निर्देश निगमायुक्त ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्रैप नियमों की पालना के तहत सडक़ों व पेड़ों पर लगातार पानी का छिडक़ाव करवाते रहें, ताकि हवा में धूलकण ना उड़ें। इसके साथ ही मुख्य सडक़ों की सफाई के लिए लगी मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीनों की भी लगातार निगरानी करते रहें। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि स्वीपिंग मशीनों के लिए निर्धारित रूटों पर धूल ना दिखाई दे। अगर धूल मिलती है, तो यह समझा जाएगा कि मशीन द्वारा अपना कार्य सही ढ़ंग से नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही पर्यावरण प्रदूषण संबंधित सोशल मीडिया, समीर एप व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सीएक्यूएम को अपडेट करते रहें।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि सडक़ों व पेड़ों पर पानी का छिडक़ाव करने के लिए 9 वाटर टैंकर व 3 एंटी स्मॉग गन कार्य कर रही हैं। सोमवार से वाटर टैंकरों की संख्या बढक़र 16 हो जाएगी तथा अगले सप्ताह के अंत तक कुल 28 वाटर टैंकर पानी छिडक़ाव कार्य में जुट जाएंगे। उन्होंने बताया कि सडक़ों व पेड़ों पर सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट के शोधित पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है। इसके साथ ही सडक़ों की मैकेनाइजड सफाई के लिए 16 मशीनें लगातार कार्य कर रही हैं।

निगमायुक्त ने गुरुग्राम के नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि वे ग्रैप नियमों की पालना करें तथा अगर कोई व्यक्ति नियमों की उल्लंघना करता है, तो उसके बारे में नगर निगम गुरुग्राम को सूचित करें। ग्रैप-3 के तहत सभी प्रकार की निर्माण एवं तोडफ़ोड़ गतिविधियों पर बैन लगाया हुआ है। इसके साथ ही निर्माण साइट को कवर करना व निर्माण सामग्री पर पानी का छिडक़ाव करके उसे ढक़कर रखना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के कचरे में आग लगाना, तंदूर में लकड़ी व कोयले का इस्तेमाल करना, निर्माण सामग्री व मलबे का बिना ढक़े परिवहन करना, अवैध कचरा व मलबा डंपिंग आदि पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। उल्लंघन करने वालों का चालान करने के साथ ही विभिन्न नियमों के तहत एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।

बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त डा. सुभिता ढाका, एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर वाईएस गुप्ता, संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़ व प्रदीप कुमार, चीफ इंजीनियर मनोज यादव, कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार, अजय पंघाल व निजेश कुमार तथा वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page