प्रत्येक जिले में ऑटोमेटेड ड्राईविंग टेस्ट सेंटर स्थापित होंगे

Font Size

 राज्य के 35 और शहरों में भी शुरू होगा स्वच्छ मैप 

चण्डीगढ, 21 दिसंबर :  हरियाणा के प्रत्येक जिले में ऑटोमेटेड ड्राईविंग टेस्ट सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं और इस एकीकृत परिसर में वाहनों की जांच सहित अन्य सेवाएं भी होंगी। इसके अलावा, आगामी 25 दिसंबर,  2017 को स्वच्छ मैप को राज्य के 35 और शहरों में भी शुरू किया जाएगा। वहीं, लर्निंग एनहांसमेंट कार्यक्रम के तहत आगामी अप्रैल, 2018 के शुरू में ही विद्यार्थियों को पुस्तकें भी वितरित कर दी जाएंगी।

यह जानकारी यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी की एक बैठक में दी गई। मुख्यमंत्री को बताया गया कि वर्तमान में वाहनों के पंजीकरण तथा ड्राइविंग लाईसेंस से संबंधित अन्य सेवाओं के लिए अलग-अलग विंडों होती हैं परंतु इस प्रकार की सेवाएं देने के लिए एक ही विंडों का इस्तेमाल किए जाने पर कार्य किया जा रहा है ताकि नागरिकों को एक ही विंडों पर इस प्रकार की सेवाएं मुहैया हो सकें। मुख्यमंत्री को बताया गया कि 73 ई-दिशा केन्द्रों में सिंगल विंडो सिस्टम को स्केल-अप किया जाएगा।

बैठक में मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी के अपडेट के बारे में भी समीक्षा की और उन्हें बताया गया कि मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी चार मुख्य बिंदुओं पर कार्य कर रहे हैं जिनमें महत्वपूर्ण योजनाएं, नागरिक सेवाएं, नवीनतम विचार और सही फीडबैक शामिल है। मुख्यमंत्री को हरपथ एप के बारे में जानकारी दी गई कि अब तक 4737 टूटी-फूटी सडकों की शिकायतें हरपथ एप पर आई है जिनका निपटान किया जा रहा हैं। इसके अलावा, अब एनएचएआई के साथ की सर्विस रोड व एचएसआईआईडीसी की सडकों को भी हरपथ एप पर शामिल किया जाएगा।

बैठक में मुख्यमंत्री ने ग्रीवेंस, सीएम विंडो, स्वच्छ मैप की भी समीक्षा की और उन्हें बताया गया कि आगामी 25 दिसंबर,  2017 को स्वच्छ मैप को राज्य के 35 शहरों में भी शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री को बताया गया कि लर्निंग एनहांसमेंट कार्यक्रम के तहत आगामी अप्रैल, 2018 के शुरू में ही विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित कर दी जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री ने आवारा पशुओं के सबंध में भी चर्चा की और आवारा पशुप्रबंधन प्रणाली की समीक्षा भी की। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांवों में पंचायत की भूमि पर 100 आवारा पशुओं को रखने की भी व्यवस्था की जाए। बैठक में मुख्यमंत्री को जागृति परियोजना, सिलाई कढ़ाई सेंटर, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के कार्यों  के बारे में भी जानकारी दी गई।

बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव मंदीप सिंह बराड़, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, परिवहन विभाग के निदेशक विकास गुप्ता भी उपस्थित थे।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page