Font Size
मुंबई : फ़िल्मी दुनिया में अपने बेबाक विचार व्यक्त करने वाले मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा है कि हमारे लिए देश पहले है. हमारे असली हीरो हमारी सेना के जवान है. मैं ढाई साल सेना में रह कर आया हूँ. इसलिए मैं जनता हूँ कि असली हीरो कौन हैं.
पत्रकारों के इस सवाल पर कि सलमान खान ने पाक कलाकारों का समर्थन किया है आप क्या कहना चाहते है ? नाना पाटेकर ने कहा कि वे लोग बहुत छोटे लोग हैं जो ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी बेतुकी बातें करते हैं. उन्हें पटर पटर करने की आदत है. मैं किनके बारे में कह रहा हूँ समझ रहे हो न. उन लोंगो कि बातों पर ध्यान मत दो. उनकी क्या औकाद है ? उन्होंने कहा कि
हमारे लिए पहले देश है उसके बाद कुछ है. अभी देश की चिंता करनी है. और इसमें सेना के जवान हमारे असली हीरो है.