Font Size
मेवात की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का किया वायदा
जाटका ,जलालपुर,नरियाला आदि लगभग दर्जन भर गावों में जन-जागरण अभियान चलाया
यूनुस अलवी
मेवात : मेवात के पिछडेपन के कलंक को मिटाने के लिए क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर काम किया जाएगा, जिन नेताओं ने मेवात के लोगों के सहारे पिछले कई दशकों से सत्ता की कुर्सी संभालकर पिछडेपन का कंलक मेवात के नाम पर लगाया है। वो इस कंलक को जनता के प्यार व समर्थन से विधायक बनने पर धोने का काम करेंगे। उक्त बातें मेवात के वरिष्ट नेता मामन खान इंजीनियर ने अपने जन-जागरण अभियान के दोरान लोगों से बातचीत के दोरान कही। मामन खान ने कहा कि आज उन्हें बड़ा दुख हुआ है कि मेवात के लोगों ने मेवात के नेताओं को जिताकर जिस कुर्सी पर बैठाया , उस कुर्सी पर बैठकर उन नेताओं ने मेवात को पिछडेपन होने का कंलक दिलाया है।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले मेवात की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए वो मेवात को इस कंलक से आजाद कराएंगे। मामन खान ने जाटका ,जलालपुर,नरियाला आदि लगभग दर्जन भर गावों में अपने जन-जागरण अभियान के दोरान लोगों से उनकी समस्याऐं सुनी और कहा कि आने वाले समय में आप लोगों की सभी समस्याओ का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका जन-जागरण अभियान पिछले लगभग कई महिनों से गावों के अन्दर चल रहा है जिसमें लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन व प्यार मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि वो मेवात की जनता के लिए कुछ करने की ललक को लेकर राजनीति करने आए हैं कि राजनीति में रहकर ही जनता की आवाज बनकर उनकी समस्याओं का समाधन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र के गावों में जिस तरह उन्हें समर्थन मिल रहा है वो इस समर्थन और प्यार का जनता का सदा आभारी रहेगें। मामन खान ने कहा कि आज मेवात के युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है। मेवात में युवाओं को रोजगार के साधन ना होने के कारण दुसरे राज्यों और जिलों में जाकर रोजगार की तलास करनी पड़ रही है। उनके विधायक बनते ही मेवात के युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराऐ जाऐंगे ताकि मेवात के लोग आर्थिक स्थिति से मजबूत हो सकें।
जनता के मिल रहे जनाधार से बढ रहा है काफिला
मामन खान ने कहा कि जनता के लगातार मिल रहे समर्थन से उनका काफिला लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे उन्हें खुशी हो रही है कि वो जब जनता के बीच जा रहे है तो जनता उन्हें अपना पूरा समर्थ देकर उनके काफिले को मजबूत करने का काम कर रही है। उन्होंने भी जनता को विश्वस दिलाते हुए कहा कि वक्त आने पर वो उनको मायूस नही होने देंगे और जरूरत पडऩे पर खून देने से भी पिछे नही हटेंगे।
जनता के बीच बैठकर लेंगे फैंसला
मामन खान ने कहा कि अगर अल्लाहपाक ने उन्हें विधायक बनाया तो वो जनता के बीच बैठकर सभी फैंसलों को सहमति से लेंगे। जनता की भलाई में ही उनकी भलाई होगी। उन्होंने कहा कि आज लोग विधायक बनकर ऐसो आराम की जिन्दगी जी रहे हैं और उन्हें जनता की कोई फिकर नही है। उनके विधायक बनते ही क्षेत्र का हर व्यक्ति मामन खान होगा जो मिलजुलकर क्षेत्र का विकास करेगे।
फोटो केप्शन। जन-जागाण अभियान के दोरान जनता के बीच मामन खान इंजीनियर।