गेस्ट टीचर नियमित अध्यापक की नियुक्ति तक काम करते रहेगें : मनोहर लाल

Font Size

: सीएम खटटर का मेवात दौरा समाप्त

:  नई मियुक्ति के बाद उनकी सेवाऐं समाप्त कर दी जाएगीें

: मेवात में एक बेहतरीन ओडिटोरियम बनाया जाएगा

: उनकी सरकार ने मेवात में 134 घोषणाएं की जिनमें से 38 बाकी रही

: सीएम के दो दिन के प्रोग्राम में विधायक रहीश खान कहीं नजर नही आए

 

यूनुस अलवी

 
गेस्ट टीचर नियमित अध्यापक की नियुक्ति तक काम करते रहेगें : मनोहर लाल 2मेवात: सीएम मनोहर लाल खटटर मेवात के दो दिन के दौरे के बाद शनिवार को वापिस लोट गऐ। दौरे के आखरी दिन सीएम ने अधिकारियों के साथ बेठक कर सीएम घोषणओ को फीडबेक लिया वहीं सीएम ने मेवात मेडिकल कॉलेज और मेवात इंजिनियरिंग कॉलेज का अवलोकन किया और लोगों से बातचीत की। दौरा समाप्त होने से पहले सीएम मनोहर लाल खटटर मेवात के पत्रकारों से रूबरू हुऐ इस मौके पर उन्होने कहा कि मेवात को गुरूग्राम से अलवर रेलवे लाईन से जोडने के लिए रेल मंत्रालय को लिखा गया है, रेलवे लाईन पर आने वाले खर्चे का 50 फीसदी सरकार वहन करने को तैयार है।
 
सीएम ने कहा पिछली सरकार लैंड डीलर का काम करती थी, उनकी सरकार ने गुडगांव में मात्र 10 एकड जमीन को 842 करोड में बैचा जबकी कांग्रेस फ्री में बैची थी। सीएम ने कहा पिछली सरकारो की गलत निति के चलते प्रदेश में भ्रष्टाचार बढा है। प्रदेश में करीब 50 हजार नोकरी दी जाऐगी जिनमे से 13 हजार को नियुक्त किया जा चुका है वहीं सी और डी के कर्मचारियों की नियुक्ति से इंट्रव्यू सिस्टम खत्म कर दिया गया है। गेस्ट टीचर को पक्का करने के सवाल पर सीएम ने कहा कि गेस्ट टीचर जब-तक काम करते रहेगें तब तक नये नियमित अध्यापक नियुक्त नहीं हो जाते बाद में उनकी सेवाऐं समाप्त कर दी जाऐगीें। उन्होने कहा कि प्रदेश में 22 मेडिकल कॉलेज खोले जाऐगें जिनमें से भिवानी, जींद, पंचकूला और नारनौल में सरकारी मेडिकल कॉलेज मंजूर किऐ गऐ हैं। प्रदेश में करीब 27 हजार डाक्टरों की जरूरत है जिनमें से केवल 12 हजार की डाक्टर काम कर रहे हैं।
 
पिछली साल 650 और इस साल 500 नऐ डाक्टर भर्ती किऐ गऐ हैं। नये मेडिकल कॉलेज खुलने से हर साल करीब 2 हजार डाक्टर बनकर निकनेगें, मेवात में डाक्टरों की कमी नहीं रहने दी जाऐगी। सीएम ने कहा मेवात के अधिक्तर हेवी लाईसैंस फर्जी पाऐ हैं, हेवी लाईसैंस बनाने के लिए लोगों को नये सिरे से प्रक्रिया अपनानी होगी। उनकी सरकार ने पिछले तीन साल में प्रदेश में 3600 घोषणा की हैं जिनमें से 2500 पूरी की जा चुकी हैं बाकी पर काम चल रहा है। मेवात की 3 विधान सभाओं में उन्होने ने कुल 134 घोषणा की है जिनमें से केवल 38 पाईप लाईन में है जिनमें से 18 का 15 दिन में टेंडर लगा दिऐ जाऐगें। सीएम ने कहा प्रदेश के हर जिला में मीडिया सेंटर बनेगा, वहीं फिल्म पदवावति पर सीमए ने कहा कि सेंसर बोर्ड अपना काम कर रहा है। पराली ना जलाने को लेकर उनकी सरकार किसानों को अनुदान दे रही है और प्रदूषण कम के मामले में उनकी दिल्ली के सीएम के बाचचीत हुई है। मेवात के शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज में अनियमिओं को लेकर मिली शिकायतों की सीएम ने जांच के आदेश दिऐ। सीएम ने मेवात में एक बेहतरीन ओडिटोरियम बनाने की घोषणा की, सीएम ने कहा पत्रकारों के हकों के लिए उनकी सभी 5 घोषाओं पर अमल शुरू कर दिया गया है।गेस्ट टीचर नियमित अध्यापक की नियुक्ति तक काम करते रहेगें : मनोहर लाल 3
 
 
   इस मौके पर विधायक तेजपाल तंवर, एमडीए चेयरमैन खुरशीद राजाका, हरियाणा हज कमेठी चेयरमैन औरंगजेब, गोसेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र देश देशवाल, संजय उजीना, आईजी सीएस राव, डीसी अशोक शर्मा, एसपी नाजनीन भसीन, अल्पसंख्यक र्मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल जैलदार, आलम उर्फ मुंडल सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद रहे।
 

सीएम के दो दिन के प्रोग्राम में विधायक रहीश खान नदारद रहे !

 
दो दिन से मेवात में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के प्रोग्राम में पुन्हाना से विधायक एंव हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीश खान नजर नहीं आऐ। यहां तक की सीएम ने हरियाणा वक्फ बोर्ड द्वारा संचालित मेवात इंजिनियरिंग कॉलेज का दौरा किया और कॉलेज में पौधारौपण भी किया। इस मौके पर कॉलेज का पूरा स्टाफ मौजूद रहा पर वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीश खान कहीं नजर नहीं आऐ। विधायक रहीश खान सीएम के दो दिन के दौरे के दौरान किसी भी प्रोग्राम में देखे नहीं गऐ। आप को बता दें कि दो दिन पहले पूर्व पशुपालन मंत्री मोहम्मद इलयास ने विधायक रहीश खान पर आरोप लगाया था कि मथुरा की एक अदालत ने विधायक रहीश खान के खिलाफ गैरजमानति वारंट जारी किऐ हुऐ हैं।

You cannot copy content of this page