वकीलों और ज्यूडिशियल ऑफिसर्स को सभी आवश्यक सुविधाएं दी जाएंगी : जस्टिस सूर्यकांत

Font Size

लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन गुरुग्राम ने सौंपा ज्ञापन

कार्यलय और मेंबर्स के लिए चैंबेरो की मांग की 

एसोसिएशन के संयोजक आर एल शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में चिर प्रतीक्षित मांग फिर उठाई

गुरुग्राम । वकीलों ओर ज्यूडिशियल ऑफिसर्स को हर तरह की सुविधाएं दी जायेगी। ताकि वे बिना किसी परेशानी के आम जन को न्याय दिलवाने में सहायक हो सके। उक्त उदगार पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के बिल्डिंग एंड कनस्ट्रुक्शन  कमेटी के चेयरमैन जस्टिस सूर्य कांत शर्मा ने लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन गुरुग्राम द्वारा सोपे गए ज्ञापन के दौरान व्यक्त किये। जस्टिस सूर्यकांत शर्मा पटौदी में नए कोर्ट भवन की आधारशिला कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के तौर पर आए हुए थे। उसी दौरान लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन द्वारा अपने कार्यलय ओर मेंबर्स के लिए चैंबेरो की मांग के लिए ज्ञापन सोपा । जस्टिस सूर्यकांत शर्मा ने एसोसिएशन के पदाधिकारियो जिनमे एसोसिएशन के संयोजक आर एल शर्मा एडवोकेट, अध्यक्ष एस एस त्रिहान, महासचिव के के गोसाई व सुजान सिंह शामिल थे को आश्वाशन देते हुए कहा कि हाई कोर्ट की भवन निर्माण कमेटी इस पर गंभीरता से विचार करेगी।और पूरे हरियाणा में जहाँ जहाँ वकीलों के लिए चैम्बर्स की आवश्यकता है वहाँ चैम्बर्स उपलब्ध करवाये जायँगे। एसोसिएशन के संयोजक आर एल शर्मा एडवोकेट ने बताया कि एसोसिएशन के लिए कार्यलय ओर मेंबर्स के लिए चैम्बर्स के लिए स्थान उपलब्ध करवाने की बहुत पुरानी डिमांड है।श्री शर्मा ने बताया कि लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन गुरुग्राम में ओधोगिक शांति कायम रखने में जिला प्रशाशन ओर श्रम विभाग की सहायता पिछले 10 -12 वषो से करते रहे है गुरुग्राम में ओधोगिक शांति बनाने में सहायक एसोसिएशन के पास न तो कार्यालय के लिए ओर ना ही चैम्बर्स के लिए ही जगह है।श्री शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस डिमांड के बारे में एसोसिएशन ने जिला प्रशाशन ओर प्रदेश सरकार तक को जानकारी भी काफी बार ज्ञापन के रूप में दी है इस अवसर पर हाई कोर्ट के जस्टिस महाबीर सिंह , जस्टिस रामेंद्र जैन, डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज श्री हरनाम सिंह ठाकुर, लेबर कोर्ट की जज रचना गुप्ता, सीजेएम लीगल श्री नरेन्द्र सिंह, पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार, जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, बार कॉउंसिल पंजाब एंड हरियाणा के को चेयरमैन जोगिंदर माहेश्वरी , बार कॉउंसिल के मेंबर प्रवेश यादव आदि काफी संख्या में वकील ओर जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page