सरकारी अधिकारियों व कर्मियों के लिए तीन दिवसीय राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता

Font Size

जिला स्तर पर ट्रायल का आयोजन 

 
गुरुग्राम,10 नवंबर। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा विभिन्न खेलों की सिविल सेवा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 26 नवंबर तक अलग-अलग जिलों में किया जाएगा। इन खेल प्रतियोगिताओं से पहले जिला स्तर पर ट्रायल ली जाएगी जिसमें चयन करके टीमों को राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा।
 
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी परसराम ने बताया कि ट्रायल में आने से पहले संबंधित अधिकारी अथवा कर्मचारी अपने मूल विभाग से यह प्रमाण पत्र लेकर आएंगे कि वे उस विभाग के सरकारी कर्मचारी हैं। प्रमाण पत्र पर कर्मचारी अथवा अधिकारी का एक फोटो सत्यापित करवाकर लाना आवश्यक है। इस चयन प्रक्रिया में बोर्ड, कॉर्पोरेशन, पुलिस विभाग, बिजली बोर्ड, एचएसआईआईडीसी के अधिकारी अथवा कर्मचारी भाग नही ले सकते। 
 
ट्रायल के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को गुरुग्राम के सैक्टर-38 स्थित ताऊ देवी लाल खेल परिसर में एथलैटिक्स और कुश्ती की ट्रायल होगी। इसी प्रकार 14 नवंबर को कमला नेहरू पार्क के तरणताल में तैराकी, नेहरू स्टेडियम में लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, वेट लिफिटंग तथा पांवर लिफिटंग की ट्रायल आयोजित की जाएगी। बैडमिटंन हॉल न्यू कॉलोनी पार्क के अंदर बैड मिंटन की ट्रायल आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर को ताऊ देवीलाल खेल परिसर में फुटबाल व क्रिकेट तथा नेहरू स्टेडियम मे हॉकी व कबड्डी की ट्रायल होगी। 

You cannot copy content of this page