डिस्ट्रिक्ट सेशन जज हरनाम सिंह ठाकुर ने किया ‘कनैक्ट-टू-सर्व’ अभियान का उदघाटन

Font Size

जनता को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन 

वंचित एवं लाचार लोगों को मिलेगी कानूनी जागरूकता व सहायता  

एक वर्ष में लोक अदालतों में 118660 केसों का निपटारा

डिस्ट्रिक्ट सेशन जज हरनाम सिंह ठाकुर ने किया ‘कनैक्ट-टू-सर्व’ अभियान का उदघाटन 2गुरुग्राम,10 नवंबर। गुरुग्राम के जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष हरनाम सिंह ठाकुर ने आज ‘कनैक्ट-टू-सर्व’ अभियान का शुभारंभ किया और इस बारे में आम जनता को जागरूक करने के लिए गुरुग्राम के न्यायिक परिसर से एक रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों तथा अन्य हित धारकों ने भाग लिया। 

यह जागरूकता रैली गुरुग्राम के न्यायिक परिसर से शुरू होकर सोहना चौक होते हुए मोर चौक के रास्ते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) में संपन्न हुई। जिला एवं सत्र न्यायधीश ने बताया कि कानूनी सेवाओं से जुड़ा कनैक्ट-टू-सर्व अभियान जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं चीफ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट नरेन्द्र सिंह की अगुवाई में 18 नवम्बर तक जारी रहेगा। 

बाद में अपने चैंबर में  आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिला एवं सत्र न्यायधीश हरनाम सिंह ठाकुर ने बताया कि कनैक्ट-टू-सर्व  अर्थात् कानूनी – ‘‘सेवार्थ जुड़ाव‘‘  के उदद्श्यों को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत चलने वाली विभिन्न योजनाओं के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों , अनाथ बच्चों के सरक्षंण, नशा उन्मूलन, वरिष्ठ नागरिकों , मानसिक रूप से बीमार व दिव्यांग व्यक्तियों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ उसमें जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की भूमिका के बारे में बताया जाएगा।

उनके अनुसार इसी प्रकार, आपदा पीडि़तों, महिला उत्पीडऩ व घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद करने, एसिड अटैक के पीडि़तों,  तस्करी व वाणिज्यिक यौन शौषण के शिकार व्यक्तियों की कानूनी मदद की जाएगी और उन्हें सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत दी जा रही सहायता भी संबंधित विभागों से दिलवाई जाएगी।

श्री ठाकुर ने बताया कि विधिक सेवाएं प्राधिकरण अनाथ बच्चों के पूनर्वास व देखभाल आदि कार्यक्रमों को सफल बनाने की दिशा में काम करेगा। इस प्रकार आगामी 10 दिन तक हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरकार की कल्याणकारी स्कीमों के साथ लोगों को जोड़ कर उनके लिए कार्यक्रम चलाये जाएगें।

उन्होंने बताया कि एसिड अटैक के पीडि़त व्यक्तियों के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि को बढाकर तीन लाख रूपए किया गया है तथा इसके अलावा जिला प्रशासन भी पीडि़त को एक लाख रूपए की राशि देगा। साथ ही पीडि़त का नि:शुल्क ईलाज करवाया जाएगा और यहां तक कि प्लास्टिक सर्जरी करवाने का खर्च भी प्राधिकरण वहन करेगा। 

श्री ठाकुर ने बताया कि इस 10 दिवसीय अभियान में गैर सरकारी संगठन, बार जिला बार एसोसिएशन , आपदा प्रबन्धन विभाग, सरकारी स्कूल के छात्र व छात्राएं, नागरिक अस्पताल  गुरूग्राम के नशा उन्मूलन अधिकारी व पुलिस प्रशासन के सहयोग से आम जनता से संबंधित कल्याणकारी  योजानाओं के क्रियान्वयन में  अधिकतम लोगों को जोडऩे के लिए   प्राधिकरण के तत्वाधान में  पैनल अधिवक्ता कानूनी – ‘‘सेवार्थ जुड़ाव‘‘ के अभियान को सफल बनाने में  विभिन्न स्थानों पर  उक्त स्कीमों के अन्र्तगत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे जिसके तहत  कोर्ट कम्पलैक्स,  लघु सचिवालय, विकास सदन, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सदर बाजार, खाण्डसा रोड, हुडा मैट्रो स्टेशन, एम जी रोड मैट्रो स्टेशन, गलैरिया मार्केट, अर्जुन मार्ग मार्केट, सुपर मार्केट, मारूति कुजं सोहना रोड, बादशाहपूर, डी एल एफ  मार्केट आदि जगहों पर कार्यक्रमों को आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुरूग्राम द्वारा  वर्ष 2016़-17 में  लगभग  6787 लोक अदालतों का  सफलता पूर्वक  क्रियान्वयन किया गया जिसके तहत  118660 केसों का निपटारा हुआ। इन लोक अदालतों में  लगभग  30 करोड 46 लाख रूपयें की राशि वितरित की गई। इतना ही नहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विभिन्न स्कीमों, विक्टिम कम्पनशैसन स्कीम के तहत  37 लाख 50 हजार रूपए की राशि मुआवजे के तौर पर दी गई। प्राधिकरण द्वारा विभिन्न जगहों पर चलाए जा रहे कानूनी  जागरूकता व सहायता केन्द्रों के माध्यम से अभी तक 40344 लोगों  को लाभ पहुंचाया गया है। श्री ठाकुर ने बताया कि गुरूग्राम न्यायालय में चल रही स्थायी लोक अदालत में 4502 केसों का समझौते के द्वारा सफलता पूर्वक  निपटारा किया गया जबकि  मीडिएशन सेन्टर सोहना व पटौदी  में भी बहुत से केसों का सफलता पूर्वक निपटारा कर समाज में भाई- चारे की भावना को बढाने व  जरूरतमन्दो को कानूनी  साहायता उपलब्ध कराने का कार्य किया गया।

श्री ठाकुर ने बताया कि अब 10 दिवसीय अभियान समाज में सकारात्मक कानूनी जुड़ाव के उद्देश्य से चलाया जाएगा जिसके तहत उपरोक्त स्कीमों के अन्र्तगत स्वंय सहायता समूहों का गठन किया जाएगा। उन्होंने गुरूग्राम जिलावासियों से अपील की है कि वे स्वयं साहयता समूहों से जुडक़र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page