Font Size
पुलिस विभाग के खिलाफ रविवार को गुस्सा फूट पडा
हजारों लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर की नारेबाजी , आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक पुन्हाना थाना के सामने अनिश्चित कालीन धरना शुरू
यूनुस अलवी
पुन्हाना: दस दिन पहले मामूली कहा सुनी पर पुन्हाना में थानेदार के फामेंसिस्ट पुत्र मौसिम खान के हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने पर पुन्हाना और नकनपुर गांव के लोगों का पुलिस विभाग के खिलाफ रविवार को गुस्सा फूट पडा। हजारों लोगों ने पुलिस के खिलाफ पहले जमकर नारेबाजी की, पुन्हाना कि गलियों और रास्तों से विरोध प्रदर्शन करते हुऐ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए पुन्हाना थाना के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर बेठ गऐ। इस मौके पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात था। डीएसपी ने लोगो को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन आरेापियों की गिरफ्तारी होने तक लोगों ने पुलिस की कोई बात सुनने से ही इंकार कर दिया। पुन्हाना नगरपालिका के पूर्व चैयरमेन शमशुदीन, पूर्व चैयरमेन कपूर चंद, धर्मबीर सैनी और जिला पार्षद तारीफ खुरशीद ने कहा कि जब-तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक थाने के सामने अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा वहीं जरूरत पडी तो रोड पर भी जाम लगाया जा सकता है।
पूर्व चैयरमैन शमशुद्दीन ने बताया कि 12 अक्तुबर को गांव नकनपुर निवासी एंव फरीदाबाद में बतौर थानेदार कार्यत खुरशीद के बेटा मौसिम खान की गांव पैमाखेडा के लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने खानापूर्ति के लिए दो नाबालिग लडकों को पकडा है बल्कि मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आज तक गांव पैमाखेडा में नहीं गई है। पुलिस ने उलटा ही उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ कर रखी है।
फरीदाबाद में बतौर थानेदार कार्यत खुरशीद के बेटे मौसिम खान की गत 12 अक्तुबर को मामूली कहा सुनी पर दिन दहाडे पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। मौसिम पुन्हाना में एक मेडीकल स्टोर पर बतौर फार्मेसिस्ट लगा हुआ है।
जिला पार्षद तारीफ खुरशीद ने बताया कि मौसिम को गांव पैमाखेडा और पुन्हाना के रहने वाले खलील, वारिस, शहबाज, अरबाज, नदीम, नबीन, प्रवेज, अजहरूदीन और राहुल आदि ने मामूली कहा सुनी पर लाठी-डंडों और लोहे की रोडों से बुरी तरह पीटा जब वह अदमरा हो गया तो उसे खुद ही छोडकर चले गए। जिसकी इलाज के दौरान दिल्ली ऐम्स के ट्रोमा सेंटर में मौत हो गई थी।
डीएसपी संजीव बलहार ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। पुलिस को जवाब दिया जब-तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी उनका धरना जारी रहेगा। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने हत्यारों से पैसे लेकर आरोपियों को निकाल रही है।
डीएसपी संजीव बलहार ने बताया कि आरेापियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई है। बार-बार उनके घरों पर दबिश दी जा रही है। आरोपी गांव छोडकर भागे हुऐ हैं। सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।
इस मौके पर धर्मबीर सैनी, मंगतराम प्रधान, पूर्व चैयरमेन शमशुदीन, पूर्व चैयरमेन कपूर चंद, धर्मबीर सैनी और जिला पार्षद तारीफ खुरशीद, आत्म राम, मित्रसैन, रशीद ऐडवोकेट, फारूख अबदुल्लाह होईकोर्ट ऐडवोकेट, अजहरूदीन, इरशाद, इलयास, जावेद अलवी, इमरान अलवी, दीप चंद, रमेश, आस मोहम्मद पूर्व सरपंच आदि सैंकडों प्रमुख लोग मौजूद थे।