Font Size
: आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और कागजात बरामद किए
यूनुस अलवी
मेवात : पति की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार की गई असमीना और उसके आशिक आस मोहम्मद को मेवात पुलिस ने अदालत में पैश किया जहां अदालत ने दोनों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। छिौर पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त पर हत्या मे ंइस्तेमाल किया गया चाकू और मृतक के कागजात बरामद कर लिए हैं। वहीं पुलिस को अभी भी उस कार की बरामदी का जिसमें मृतक कल्लू को डालकर ले गऐ थे।
बिछौर थाना प्रभारी शमशुद्दीन ने बताया कि उन्होने आरोपियों से बरामदगी के लिए अदालत से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर मांगा था लेकिन अदालत ने एक ही दिन के लिए आरोपियों को रिमांड पर दिया है। उन्होने बताया कि आरोपियों के कब्जे से कल्लू की हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और कल्लू की पहचान ना हो सके उनके जैब से निकाले गऐ पहचान के कागजात भी आरोपियों से बरामद कर लिए है। उनका कहना है कि उम्मीद है कि रात तक आरोपियों से हत्या के दौरान इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद कर लिया जाऐगा।
आपको बता दें कि पुन्हाना खंड के गांव नई के पास उजीना ड्रेन में 19 अक्तुबर को अज्ञात शव मिला था। मृतक की गला रेत कर हत्या की हुई थी। जिसकी पहचान कर ली गई है। मृतक कल्ल्ू उत्तर प्रदेश के गांव जघांवली का रहने वाला है जो पिछले 6-7 साल से अपने बच्चों के साथ पुन्हाना में रह रहा था। पुलिस ने कल्लू की हत्या के आरोप में उसकी पत्नि असमीना उर्फ आसो और उसका आशिक गांव घाटमीका जिला भरतपुर राजस्थान निवासी आस मोहम्मद को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। मृतक आस मोहम्मद के पांच बच्चे हैं वहीं कल्लू की पत्नि के पकडे गऐ आशिक आस मोहम्मद के भी पांच बच्चे हैं।