झज्जर में आयुर्वेदिक कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा बीजेपी के प्रदेश सचिव
झज्जर, सोनू धनखड़ : भाजपा प्रदेश सचिव मुकेश गौड़ ने पत्रकार वार्ता में कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने 3 साल के कार्यकाल में नौकरियों की कमी नहीं होने दी है । उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के 70 साल में युवा सड़कों पर घूमते रहे और नौकरी के लिए दर दर की ठोकरे खाते रहे। श्री गौड़ ने दावा किया कि भाजपा सरकार के 3 साल के कार्यकाल में गलियों में घूम रहे नौजवानों को उनकी योग्यता और टैलेंट के आधार पर नौकरी दी गई है.
उनका कहना है कि वर्तमान सरकार ने सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कई महत्वापूर्ण कदम उठाये हैं. प्रशसनिक सुधार की दृष्टि से जनता के काम को समयबद्ध कराने की व्यवस्था की है. शिक्षा में भी आमूल परिवर्तन करने की कोशिश जारी है. एक दिन में मुख्यमंत्री ने एक दर्जन से अधिक कालेजों का शिलान्यास किया और दक्षिण हरियाणा ही नहीं सभी जिलों के साथ सामान विकास की नीति अपनाई गयी है. अब क्षेत्रवाद और जातिवाद के लिए कोइया जगह नहीं है.
भाजपा नेता ने हरियाणा की पिछली सरकारों को कोसते हुए कहा की पिछली सरकारों में भर्तियां में पैसे चलते थे और नौकरियां पैसों और सिफारिशों से मिलतीं थी. हमारी सरकार में निष्पक्ष तरीके भर्तियां से हो रही हैं . इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता उदयवीर वशिष्ठ मंगल गुलिया व तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे ।