ओवर स्पीड से गाडी में टक्कर भी मारी और ड्राइवर को बेहोश होने तक पीटते रहे

Font Size

: पुलिस के सामने ही तब-तक मारते रहे जब तक इक्कल बेहोश नहीं हो गया

: फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

 यूनुस अलवी

 
पुन्हाना:  मेवात जिला के गांव मालब निवासी इखलास उर्फ इक्कल ड्राईवरी का काम करता है। अपने परिवार की गुजर बसर करने के लिए उसने एक बोलेरों कार ले रखी है। बृहस्पतिवार को इक्कल अपने गांव की महिला और एक बुजुर्ग को सोहना स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले गया था। वहं बालूदा रोड सोहना के चौहराये पर इक्कल ने यूटर्न लेने के लिए अपनी कार को मंदा किया लेकिन पीछे से तेज रफतार से आ रही एक कार ने इक्कल की बोलेरो कार में टक्कर मार दी। जब इक्कल ने इसका ऐतजराज जताया तो उलटा ही आरोपयिों ने इक्कल को मारना पीटना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद वहां खडी पुलिस ने इक्कल को आरोपियों के चंगुल से छुडा दिया। इक्कल अपनी बोलेरों को लेकर चलने ही वाला था कि अचानक दो और कार युवकों से भरकर पहुंच गई उन्होने आव देखा ने ताव आरोपियों ने इक्कल को मारना पीटना शुरू कर दिया। आरोपी इक्कल को बीच चौराहे पर तब-तक मारते रहे जब-तक वह बेहोश नहीं हो गया। वहां खडी जनता और पुलिस सब तमाशबीन बने रहे। इक्कल के बेहोश होने के बाद पुलिस कर्मियों के होश उठ गऐ उन्होने तुरंत आरोपियों के चंगुल से इसे छुडाया और अस्पताल में भर्ती कराया। घायल इक्कल का इलाज फिलहाल नूंह के शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
  इक्कल ने बताया कि जब वह अस्पताल जाने के लिए यूटर्न ले रहा था तो पीछे से करीब 150 की स्पीड से एक कार आ रही थी। उनसे वह संभली नही गई तो मेरी कार में टक्कर मार दी जब उसने ऐतराज जताया तो उसे तब तक मारा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया।
   गांव मालब निवासी समाजसेवी साहून खां, अकरम खान ने बताया कि ये सब माजरा पुलिस के सामने हुआ है। इसलिए इक्कल की पिटाई के मामले में दो दर्जन आरोपियों के अलावा वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए। उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों  के खिलाफ मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। अगर पुलिस ने लापरवाही बर्ती तो वे धरना प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेगें।
   सोहना के एसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पीडित की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड लिया जाऐगा। उन्होने बताया कि घायल ने उनको केवल दो ही आरोपियों के नाम दिए हैं।

You cannot copy content of this page