मैदान चाहे खेल का हो या राजनीति का, उसमें उतरना जरूरी है : राव नरबीर

Font Size

डीएवी पब्लिक स्कूल में हरियाणा स्वर्ण जयंती खेल महाकुंभ के तहत राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता

22 जिलों से 4 आयु वर्ग में लगभग 850 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग 

मैदान चाहे खेल का हो या राजनीति का, उसमें उतरना जरूरी है : राव नरबीर 2गुरुग्राम, 13 अक्टूबर। हरियाणा के लोक निर्माण, वन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज कहा कि अब खेलों में भी अच्छा भविष्य है, जिसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने खेल नीति लागू की हुई है . इसमें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतने वाले हरियाणा के खिलाडिय़ों को उनकी उपलब्धि के अनुसार नौकरी दी जा रही है।

राव नरबीर सिंह आज गुरुग्राम के सैक्टर-14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में हरियाणा स्वर्ण जयंती खेल महाकुंभ के अंतर्गत राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित खिलाडिय़ों तथा विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के  22 जिलों से 4 आयु वर्ग में लगभग 850 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और यह प्रतियोगिता 16 अक्टुबर को संपन्न होगी। 

राव नरबीर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने विधिवत रूप से इस राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने का संदेश देते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि मैदान चाहे खेल का हो या राजनीति का, उसमें उतरना जरूरी है, उसके बाद परिणाम ईश्वर के हाथ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य इस वर्ष को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मना रहा है जिसका समापन 31 अक्तुबर को होगा। इस स्वर्ण जयंती वर्ष में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिनके माध्यम से हरियाणा की विशेषता प्रदर्शित की गई है और यह खेल महाकुंभ भी उसका एक हिस्सा है।मैदान चाहे खेल का हो या राजनीति का, उसमें उतरना जरूरी है : राव नरबीर 3

उन्होंने अपने संबोधन में युवा खिलाडिय़ों से कहा कि आपने ही भारतवर्ष को खेलों के क्षेत्र में ख्याति दिलानी है। इससे पहले राव नरबीर सिंह ने कहा कि 125 करोड़ जनसंख्या वाला भारत खेलों में उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाया है जिस पर होना चाहिए। उनका मानना था कि हरियाणा में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है और छोटा प्रांत होने के बावजूद भी हरियाणा के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में देश को मैडल दिलाने का हौसला रखते हैं। पिछले दिनों हरियाणा ने यह करके दिखाया है। अपने विद्यार्थी जीवन की यादे ताजा करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि वे नैनिताल के बोर्डिंग स्कूल में  पढ़े हैं और उन दिनों में वे भी टेबल टेनिस खेला करते थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन की यादें बाद में भी जीवन को उत्साहित करती हैं, इसलिए उनका मानना है कि प्रदेश के 21 जिलों से गुरुग्राम आए खिलाडिय़ों के लिए यहां आना यादगार बनेगा। इसके साथ उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजको से कहा कि वे इन खिलाडिय़ों को गुरुग्राम देखने का भी मौका दें ताकि ये यहां के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकें। 
इससे पहले जिला खेल अधिकारी परस राम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चार आयु वर्ग में खिलाड़ी भाग लेंगे जिनमें अंडर 14 वर्ष, अंडर 17 वर्ष, 17 वर्ष से ऊपर तथा 40 से 60 वर्ष आयु वर्ग शामिल हैं। इनमें स्त्री-पुरूष दोनों भाग लेंगे। साथ ही परस राम ने बताया कि खेल विभाग के निदेशक जगदीप सिंह भी 15 अक्टुबर को यहां मैच खेलेंगे। वे पंचकूला जिला की टीम की तरफ से 40 से 60 वर्ष आयु वर्ग में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को टै्रक सूट दिए गए हैं तथा जीतने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे जो सीधे उनके बैंक खाते में डाले जाएंगे।
इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या अपर्णा एैरी ने भी संबोधित किया। शुभारंभ अवसर पर प्रतियोगिता के प्रभारी अधिकारी गुरुग्राम दक्षिणी के एसडीएम सतीश यादव, आर आर भल्ला, नवनियुक्त नगर पार्षद ब्रह्म यादव भी उपस्थित थे।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page